-पुलिस ने नौकरानी, उसकी दो बहन, एक रिश्तेदार और दो बच्चों को किया अरेस्ट

-10 लाख के जेवर, मोबाइल और कार बरामद की, मास्टर माइंड भाई समेत चार आरोपी हैं फरार

KANPUR : नवाबगंज में 21 जून को यूपीसीए के सचिव की बेटी और दिवंगत डॉक्टर अनुराग मित्तल की पत्नी अनीता मित्तल के घर नौकरानी की रेकी पर उसके भाई ने लूटपाट की थी। मंगलवार को आईजी की क्राइम ब्रांच और नवाबगंज पुलिस ने नौकरानी, उसके भाई समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दस लाख की ज्वैलरी, कार और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। अभी गैंग का सरगना, ज्वैलर्स और एक महिला फरार है।

21 जून को हुइर् थी घटना

पुलिस ने नवाबगंज ख्यौरा निवासी सावित्री और उसकी तीन बेटियों मुन्नी, दीपिका, प्रियंका, रिश्तेदार पप्पू और दो बच्चों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। दीपिका ने बताया कि उसने अनीता मित्तल के घर पर कुछ दिन काम किया था। दीपिका ने भाई अभिषेक को अनीता के घर के बारे में बताया तो उसने रिश्तेदार पप्पू के साथ लूट की साजिश रची। लूट के बाद अभिषेक ने कन्नौज निवासी श्याम ज्वैलर्स के मालिक को जेवर बेच दिए थे।

Posted By: Inextlive