->BSA ने परिषदीय स्कूल्स का किया inspection, की कार्रवाई

-आसमान का पर्यायवाची पूछने पर बच्चे देखने लगे आसमान

BSA हरिकेश यादव ने शनिवार को पांच प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो विद्यालयों में पठन-पाठन गुणवत्ता खराब मिलने व बच्चों की उपस्थिति नगण्य होने पर उन्होंने एक हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया। वहीं नौ शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी है। इंस्पेक्शन के दौरान चिरईगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर सत्येंद्र सिंह यादव अबसेंट मिले। वहीं रजिस्टर्ड 71 बच्चों में सिर्फ 12 बच्चे स्कूल में उपस्थित रहे। स्कूल कैंपस में काफी गंदगी देख BSA ने हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया। वहीं तीनों सहायक अध्यापक का वेतन वृद्धि रोक दिया। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय, सीवो में बच्चों से आसमान का पर्यायवाची पूछने पर वह आसमान देखने लगे। इसी प्रकार मैथ व अंग्रेजी के सवालों का भी बच्चों ने उत्तर नहीं दिया। इसे देखते हुए BSA ने हेडमास्टर सहित छह अध्यापकों का वेतन वृद्धि रोक दिया। इस क्रम में BSA ने प्राथमिक विद्यालय सलालपुर में बच्चों को स्वयं पढ़ाया और अध्यापकों को पढ़ाने का तरीका बताया।

Posted By: Inextlive