बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स शुक्रवार को अपने तीन साल के सबसे टॉप लेवल पर पहुंच गया. एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी और एमसीएक्‍स-एसएक्‍स ने भी छलांग लगाकर शेयर बाजार को बढ़त दिलाई. पढि़ए आखिर क्‍या वजह रही जिसके कारण बाजार तीन साल की ऊंचाई पर पहुंच गया...


दो दिनों से जारी गिरावट गायबअमेरिका में वित्तीय कटौती की चिंता घटने और चीन की अर्थव्यवस्था के रफ्तार पकडऩे की खबरें बाजार पर जादू कर गईं. निवेशकों की चौतरफा लिवाली के चलते शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट में दो दिनों से जारी गिरावट गायब हो गई. इस दिन बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स ने 467.38 अंक यानी 2.29 फीसदी की छलांग लगाई. इससे यह संवेदी सूचकांक तीन साल के ऊंचे स्तर 20882.89 पर बंद हुआ. बीते दो सत्रों में यह 192 अंक गिरा था. ताजा तेजी ने एक ही दिन में निवेशकों की दौलत में 1.07 लाख करोड़ रुपये का इजाफा कर दिया.निफ्टी और एमसीएक्स-एसएक्स में भी तेजी


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी इस दिन 143.50 अंक यानी 2.37 फीसदी उछलकर 6189.35 पर बंद हुआ. इसी प्रकार एमसीएक्स-एसएक्स 237.07 अंक की बढ़त के साथ 12416.36 अंक पर पहुंच गया. कारोबारियों की मानें तो यह ताजा तेजी मुख्य रूप से विदेशी संकेतों के बल पर आई. चीन के कारण एशियाई बाजारों में तेजी

अमेरिकी शटडाउन की समाप्ति और प्रोत्साहन पैकेज से जुड़ी बांड खरीदारी वापसी को लेकर चिंताएं दूर होती दिखीं. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की रफ्तार बढऩे से एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल बना. इसे देखते हुए देसी और विदेशी निवेशक दलाल स्ट्रीट में ख्ररीदारी के लिए प्रेरित हुए. विदेशी निवेशक यानी एफआइआइ पहले से ही लिवाल बने हुए हैं. बीते दिन उन्होंने गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में 1110 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.20486.78 अंक से सेंसेक्स की शुरुआतबीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20486.78 अंक पर मजबूत खुला. सत्र के दौरान यही इसका निचला स्तर रहा. बाद में लिवाली के जोर से इस सूचकांक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह आखिरी घंटे के कारोबार में 20932.23 अंक की ऊंचाई को भी छूने में कामयाब रहा. इस दिन बीएसई के सभी सूचकांक बढ़त पर बंद हुए. बैंकिंग, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों से जुड़े शेयरों को खरीदारी का सबसे ज्यादा लाभ मिला. इन तीनों वर्गों के सूचकांक तीन फीसदी से ज्यादा उछल गए. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज ऑटो को छोड़कर अन्य सभी के शेयर तेजी के साथ बंद हुए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh