बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेश बोर्ड ने अपनी 10वीं के एग्‍जाम रिजल्‍ट डिक्‍लेयर कर दिए.


जो स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वे बोर्ड की ऑफिशियल साइट http://www.biharboard.net/ क्िलक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को बस इस दिए हुए लिंक पर क्िलक करना है. इसके बाद एक उन्हें अपना रोल नंबर डालना है. जिसके बाद स्टूडेंट्स के सामने रिजल्ट आ जाएगा.स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस मंगाकर भी देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रिजल्ट टाइप कर स्पेस देने के बाद बिहार10 लिखना होगा और फिर स्पेस के बाद अपना रोल नंबर लिखकर इसे 54333 पर भेजना होगा. बिहार बोर्ड हर साला मार्च और अप्रैल के महीने में हाईस्कूल का एग्जाम कराता है. जिसमें हर साल लाखों स्टूडेंट्स एग्जाम देते हैं. इस साल बिहार में लगभग 14 लाख स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल का एग्जाम दिया था.

Posted By: Garima Shukla