PATNA : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की 4 जी सेवा के लिए पटनाइटस को लंबा इंतजार करना होगा। यह सेवा राजधानी से पहले आरा और जहानाबाद के साथ नवादा में शुरू हो रही है। पहले चरण में 12 मार्च को आरा के बीएसएनल मोबाइल यूजर 4 जी का आनंद लेंगे। इसके लिए ट्रायल के साथ सिम को कनवर्ट करने का काम तेज कर दिया गया है। दूसरे चरण में जहानाबाद व नवादा को रखा गया है।

नेटवर्क किया गया टेस्ट

बीएसएनएल के अफसरों के मुताबिक आरा और जहानाबाद के साथ नवादा में 3जी सिम को 4 जी में कनवर्ट करने का काम हो रहा है। नेटवर्क की टेस्टिंग तेज कर दी गई है। 4 जी के सभी हाईटेक इक्यूपमेंट इंस्टाल कर उनका नेटवर्क छोड़कर टेस्टिंग कर ली गई है। नेटवर्क की टेस्टिंग पूरी तरह से सफल रही है।

Posted By: Inextlive