ALLAHABAD: बीएसएनएल के लाखों उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। भारत संचार निगम लिमिटेड सोमवार से देश भर में रोमिंग फ्री कर रहा है। इस सुविधा के शुरू होने से सिटी के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा होगा। साथ ही उपभोक्ताओं में आ रही कमी से जूझ रहे बीएसएनल को भी उपभोक्ताओं के बढ़ने की उम्मीद जगेगी। इस सुविधा के शुरू होने से उपभोक्ता अब अपने फैमिली मेंबर से घंटों रोमिंग फ्री बता कर सकेंगे और उनके पैसे की बचत भी होगी। बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन फोन से रात में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर नि:शुल्क कॉल करने की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के शुरू होने से बीएसएनल के लैंडलाइन उपभोक्ताओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

दो लाख से अधिक उपभोक्ता

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में कुल डेढ़ लाख से अधिक बीएसएनएल उपभोक्ताओं की संख्या है। कंपनी मंडे से पूरे देश में रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल पर लगने वाले शुल्क को समाप्त कर रही है। इससे कंपनी के करोड़ों पुराने ग्राहकों के साथ ही नए ग्राहकों को भी लाभ होगा। रोमिंग फ्री स्कीम लागू होने से ग्राहकों को रोमिंग के दौरान अलग-अलग सिम या मोबाइल फोन ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी। खास बात यह है कि इस सुविधा के शुरू होने से बीएसएनल का नंबर वन दूरसंचार कंपनी का सपना भी पूरा हो जाएगा।

Posted By: Inextlive