उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के तहत बीएसपी ने अपने कोटे से 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। जानें किस सीट से कौन खड़ा है।


लखनऊ (एएनआई)। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस वार्ता में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सपा-बसपा गठबंधन के तहत अपने कोटे के तहत पार्टी ने 11 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यूपी की 11 लोकसभा सीटों जिन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं उनके नाम इस प्रकार से हैं...संसदीय क्षेत्र और उम्मीदवारसहारनपुर - हाजी फजर्लुरहमानबिजनौर - मलूक नागरनगीना (SC) - गिरीश चंद्रअमरोहा - कुंवर दानिश अलीमेरठ - हाजी मोहम्मद याकूबगौतमबुद्धनगर - सतबीर नागरबुलंदशहर (SC) - योगेश वर्माअलीगढ़ - अजीत बालियानआगरा (SC) - मनोज कुमार सोनीफतेहपुर सीकरी - राजवीर सिंहआंवला - रुचि वीरा

Posted By: Satyendra Kumar Singh