पेरिस के एक मैग्‍जीन दफ्तर में हुये आतंकी हमले का पूरी दुनिया विरोध कर रही है लेकिन इंडिया में एक मंत्री ऐसे हैं जो इस घटना के समर्थन में हैं. यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान में BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी का कहना है कि पैगंबर का अपमान करने वालों का यही हश्र होना चाहिये.

अनादर करने वालों की होगी मौत
गौरतलब है कि पेरिस के शार्ली एब्दो मैग्जीन के ऑफिस पर बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि पूरी दुनिया इस अमानवीय घटना के खिलाफ खड़ी है, तो वहीं BSP नेता हाजी याकूब इसे जायज ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, जो भी पैगंबर के प्रति अनादर दिखायेगा, उसकी मौत शार्ली एब्दो के पत्रकारों और काटूर्निस्टों की तरह होगी.
51 करोड़ रुपये का इनाम
दरअसल याकूब साल 2006 में अपने एक विवादित बयान के कारण चर्चा में आये थे. उस दौरान मैग्जीन के एक कार्टूनिस्ट द्वारा पैगंबर साहब का कार्टून बनाने पर याकूब ने कहा था कि, जो कोई उस कार्टूनिस्ट का सिर कलम करके लायेगा उसे 51 करोड़ रुपये इनाम दिया जायेगा. हालांकि याकूब के इस बयान ने चारों तरफ खलबली मचा दी थी. फिलहाल इन कार्टूनिस्टों की हत्या के बाद याकूब ने कहा कि, पेरिस वाले हमलावर अगर इस इनाम का दावा करेंगे तो उन्हें 51 करोड़ रुपये जरूर दिया जायेगा. इस बार उन्होंने फिर कहा कि पेरिस में जो हुआ, वह गलत नहीं है. ऐसे लोगों का यही हश्र होना चाहिये.
धर्म से जुड़ा है मामला
याकूब का कहना है कि, यह मामला उनके धर्म से जुड़ा है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. यह मैग्जीन लगातार धर्म के साथ छेड़छोड़ करती रही है, इसलिये उनके पत्रकारों के साथ ऐसा सलूक हुआ है. आपको बताते चलें कि अपने बयानों और पार्टियां बदलने के लिये मशहूर याकूब कुरैशी इस बार लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से BSP के कैंडिडेट थे. हालांकि वह सपा से भी हाथ अजमा चुके हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari