पहली बार राजकीय व अशासकीय कालेजों में होंगी परीक्षाएं

सचिव परीक्षा नियामक ने सभी जिलों के डीआईओएस को भेजा निर्देश

ALLAHABAD: बीटीसी 2015 के चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की तिथियां घोषित हो गई हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से जारी निर्देश में बताया गया है कि आठ अक्टूबर से परीक्षाओं का आयोजन होगा। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। डायट व निजी कालेज के प्राचार्य गुरुवार से प्रशिक्षुओं के प्रवेशपत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। पहली बार राजकीय बालक, राजकीय बालिका व अशासकीय कालेजों में होने जा रही बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन को लेकर परीक्षा नियामक सचिव की ओर से सभी जिलों के डीआईओएस को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

विवाद को लेकर बदला गया नियम

बीटीसी 2015 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उसके मल्यांकन को लेकर विवाद शुरू हो गया। प्रशिक्षुओं ने मूल्यांकन पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि शिक्षकों ने छह प्रशिक्षुओं को कुछ विषयों में पूर्णाक से अधिक अंक दिए हैं। इसके बाद प्रत्येक जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी कराने का निर्देश जारी हुआ। मामले का संज्ञान लेते हुए एससीईआरटी के डायरेक्टर संजय सिन्हा ने बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा राजकीय व अशासकीय कालेजों में कराने का निर्देश दिया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्र तय हो चुके हैं और तैयारी भी पूरी है। सात अक्टूबर तक हर जिले में प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं मुहैया करा दी जाएंगी। बुधवार शाम को प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुरुवार से डायट व निजी कालेजों के प्राचार्य उसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के मुहर और हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। बगैर प्रवेश पत्र प्रशिक्षुओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति न दी जाए। परीक्षा के बाद प्रत्येक जिलों के डायट में कापियां व शील्ड जमा कराने का निर्देश दिया गया है।

Posted By: Inextlive