-परीक्षा नियामक ने वेबसाइट पर अपलोड किया परीक्षा परिणाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से रविवार को बीटीसी 2013 व 2015 के अभ्यर्थियों के बैक पेपर का रिजल्ट जारी कर दिया। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट http://btcexam.in पर अपलोड कर दिया गया है। बैक पेपर का परीक्षा परिणाम जारी होने से उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। जो अभी तक रिजल्ट फाइनल नहीं होने से जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित होने की आशंका से ग्रसित थे। ऐसे अभ्यर्थी अब सहायक अध्यापक के लिए आवेदन कर सकेंगे। 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

अलग-अलग परिणाम

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से जारी परिणाम के अनुसार बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 तीसरे सेमेस्टर (अवशेष/आंशिक) परीक्षा 2018 में शामिल 42 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 17 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो सके, पांच का परीक्षाफल अपूर्ण है। सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) प्रशिक्षण तीसरे सेमेस्टर (अवशेष/आंशिक) दो अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें एक उत्तीर्ण हो सका और एक का परीक्षाफल अपूर्ण है। बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2014 के तीसरे सेमेस्टर (अवशेष) में शामिल 15 अभ्यर्थियों में 11 पास हो पाए। बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2014 के तीसरे सेमेस्टर (आंशिक) में शामिल 112 अभ्यर्थियों में 78 उत्तीर्ण हो सके और एक का परीक्षाफल अपूर्ण है। बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2015 तीसरे सेमेस्टर (अवशेष) में 1002 पंजीकृत थे, जबकि परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या 978, अनुपस्थित 24, अपूर्ण 30, उत्तीर्ण 492 व अनुत्तीर्ण होने वालों की संख्या 456 रही। इसी प्रकार अन्य परीक्षा परिणाम जारी किया गया।

Posted By: Inextlive