Patna: बुद्धा स्मृति पार्क में बने बौद्ध सम्यक म्यूजियम का इनॉगरेशन करने 39 कंट्रीज से 200 बौद्ध मौंक 13 सितंबर को सिटी में पहुंच रहे है.


करुणा स्तूप के पास स्पेशल प्रेयर म्यूजियम के इनॉगरेशन के पहले स्पेशल गेस्ट भूटान की प्रिंसेस असिन केसांग वांगमो वांगचूक की मौजूदगी में करुणा स्तूप के पास स्पेशल प्रेयर होगा। फिर पार्क में मौजूद महाबोधि वृक्ष के पास स्टेट के पीस एंड प्रॉस्पेरिटी के लिए प्रेयर किया जाएगा। इसके बाद चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार बुद्धा म्यूजियम का इनॉगरेशन करेंगे।महाबोधि टेंपल में स्पेशल प्रेयर


इनॉगरेशन की तैयारियों के लिए गुरुवार दोपहर से ही पार्क पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया। म्यूजियम को फूलों से सजाया गया है और इस मौके पर टाइट सिक्योरिटी की अरेंजमेंट की गई है। म्यूजियम के इनॉगरेशन के बाद ये मौंक बोधगया जाएंगे और महाबोधि टेंपल प्रिमाइसेज में महाबोधि वृक्ष के पास स्पेशल प्रेयर करेंगे। बिहार स्टेट टूरिज्म कॉरपोरेशन का कहना है कि महाबोधि टेंपल में सात जुलाई के ब्लास्ट के बाद टूरिस्ट सीजन स्टार्ट होने से पहले यहां स्पेशल प्रेयर किया जाएगा जिसके बाद इसे कॉमन पब्लिक के लिए ओपेन किया जाएगा। मेन अट्रैक्शन केंद्रीय स्तूप होगा

बुद्धा स्मृति पार्क में बौद्ध सम्यक दर्शन टाइटल से थीम म्यूजियम बनाया गया है। इस म्यूजियम में लॉर्ड बुद्धा के लाइफ, टीचिंग और इनलाइटेनमेंट को चित्रों और टेराकोटा आर्ट के माध्यम से दर्शाया गया है। म्यूजियम का मेन अट्रैक्शन केंद्रीय स्तूप होगा, जिसमें लॉर्ड बुद्ध के अस्थि कलश रखे जाएंगे। अभी यह कलश पटना म्यूजियम में है जिसे बाद में वहां से श्फ्टि किया जाएगा। एनिमेशन मूवीज में जातक कथाएंकनाडा बेस्ड कंसल्टेंट कंपनी लॉर्ड कल्चरल रिसोर्सेज ने इस म्यूजियम का डिजाइन तैयार किया है। यहां एक थिएटर भी बनाया गया है जहां बुद्धा के लाइफ और जातक कथाओं पर बेस्ड एनिमेशन मूवीज दिखाई जाएगी। बच्चों के लिए मॉडर्न टेक्निक से लैस ग्राफिक, एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया के यूज से इन्टरैक्टिव सेशन भी ऑर्गनाइज होगा. * बुद्धा स्मृति पार्क में रखे बुद्धा रेलिक्स और बुद्धा केव्स नाम से बने मेडिटेशन सेंटर है। जहां लोग मेडिटेशन कर सकते है या सीख सकते है।

* पार्क में एक ग्रुप मेडिटेशन हॉल के अलावा तीन ब्लॉक में 72 इंडिविजुएल मेडिटेशन रूम है। यहां कोई भी 200 रुपए प्रति घंटे चार्ज देकर मेडिटेशन कर सकता है।* यह सारे मेडिटेशन सेंटर एयरकंडीशन्ड और साउंड प्रूफ है। सभी ब्लॉक से पार्क में रखे बुद्धा रेलिक के दर्शन करते हुए मेडिटेशन किया जा सकता है।   Posted By: Inextlive