वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को अंतरिम बजट 2019-20 पेश किया। इस दौरान संसद में पक्ष विपक्ष के नेताओं के चेहरों का भाव बदलता रहा।


कानपुर। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट यानी कि अंतरिम बजट 2019-20 संसद पेश किया। उन्होंने अपने बजट भाषण में तमाम घोषणाएं की। इसी दौरान हर एक नई घोषणा पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के चेहरे का भाव पल पल बदलता रहा। कोई बहुत खुश तो कोई बहुत उदास नजर आया। तो देखतें हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरें। लो सबको खुश कर दिया!वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सर्व स्पर्शी बजट किया है। 5 एकड़ तक जमीन रखने वाले 12 करोड़ किसानों, 3 करोड़ मिडिल क्लास लोगों और 40 करोड़ से अधिक असंगठित मजदूरों को इस बजट का लाभ मिलेगा। हमारी उम्मीदों पर तो पानी फेर दिया!


संसद में जब बजट पेश किया जा रहा था तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चेहरे का भाव कुछ इस तरह का रहा।  बता दें कि राहुल ने इस बजट को आखिरी जुमला बजट कहा है, वहीं कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बजट को बीजेपी का मेनिफेस्टो करार दिया है। 'बाबूराव' भी हुए खुश

पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने फिल्म मेकिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की व्यव्स्था का एलान किया। वित्त मंत्री के इस फैसले का फिल्म एक्टर व सांसद परेश रावल ने ख़ुशी के साथ स्वागत किया। वाह पीयूष जी वाह!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद किया। साथ ही इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में सबका ध्यान रखा गया है और सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश की गई है।

Antrim Aam Budget 2019 Live : संसद में पीयूष गोयल ने कहा, अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत छूट 2019-2020 में भी मिलती रहेगी

Posted By: Mukul Kumar