-आर्थिक विकास योजना के तहत शहर विधानसभा को मिले 5 करोड़ रुपए

BAREILLY: बरेली शहर विधानसभा में 5 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो गई है। इस 5 करोड़ की रकम से शहर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग एरिया में 4.365 किमी लंबी सड़क और नालियों के 14 निर्माण कार्य होंगे। यह रकम सीएम की घोषणा के तहत त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत स्वीकृत की गई है। राज्यपाल ने भी धनराशि पर स्वीकृति दे दी है। 31 मार्च 2019 तक स्वीकृत धनराशि को खर्च करना होगा।

सीएम ने की थी घोषणा

बता दें कि सीएम ने घोषणा की थी कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत काम कराए जाएंगे। इसके तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में 5 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। इसी घोषणा के तहत बरेली की शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 4 करोड़ 96 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि में खर्च पर 1 परसेंट लेबर सेस भी शामिल है।

यह 14 निर्माण कार्य होंगे

-32.26 लाख से रोड नंबर 6 पर सुनीता के घर से चिंटू के घर तक 350 मीटर की सड़क और नाली का निर्माण कार्य

-69.63 लाख से स्वतंत्रा संग्राम सेनानी कॉलोनी जोगी नवादा में ऊषा गुप्ता के मकान से खेमानंद के मकान तक और ललिता देवी पब्लिक स्कूल से बृजेश गंगवार के मकान तक 350 मीटर सड़क और नाली का निर्माण कार्य

-7.29 लाख से वीर सावरकर नगर में अजय अग्रवाल के निकट शिव मंदिर वाली सड़क पर 160 मीटर लेपन कार्य

-12.86 लाख से पस्तौर मेन रोड पर प्यारेलाल मौर्या के मकान से होते हुए ज्ञान प्रकाश लोधी के मकान से 50 मीटर आगे तक 96 मीटर सड़क व नाली का निर्माण

-20.57 लाख से संजय नगर होली चौराहा से बंटी ठाकुर की दुकान से होते हुए चार खंभा तक 165 मीटर सड़क निर्माण

-42.23 लाख से ट्यूलिया में झम्मनलाल के मकान होते हुए अरविंद बाबू के मकान के सामने से शर्मा के मकान तक पक्की सड़क हमीरपुर रोड वाली 456 मीटर सड़क और नाली का निर्माण

-19.34 लाख से मुंशी नगर फेज सेकेंड में टंडन स्टोर से सहकारी समिति मोड़ तक 375 मीटर सड़क और नाली का निर्माण

-20.64 लाख से मुंशी नगर गली नंबर 1 में हलवाई की दुकान से मसाला फैक्ट्री दीक्षित के मकान होते हुए फौजी के मकान तक 93 मीटर सड़क और नाली निर्माण

-8.67 लाख से खलीलपुर सीबीगंज में ब्रह्माशंकर के घर से प्रेम शंकर के घर तक और ममता मौर्या के मकान से होरी लाल के मकान तक 125 मीटर सीसी रोड और नाली निर्माण

-124 लाख से तुलाशेरपुर में वीरेश गुर्जर की दुकान के सामने से होते हुए सौ फुटा रोड तक 180 मीटर सड़क और नाली निर्माण

-75.66 लाख से आशुतोष सिटी गंगवार फौजी के मकान से मुनीश सक्सेना के स्कूल के सामने से होते हुए छोटी विहार मेन रोड तक 350 मीटर सड़क और नाली निर्माण

-6.59 लाख से अर्शना रेजीडेंसी ए-ब्लॉक में कमलेश पांडेय के मकान से पार्क के मेन गेट तक 550 मीटर लेपन कार्य

-8.79 लाख से वार्ड 15 हजियापुर सिंधी की चक्की से लेकर खुशलोक हॉस्पिटल होते हुए भीमसेन की मठिया तक 150 मीटर निर्माण पर लेपन कार्य

-47.54 लाख से मथुरापुर से बंडिया पुलिया होते हुए धर्मकांटे से परसाखेड़ा मेन रोड तक 740 मीटर का कार्य

Posted By: Inextlive