-ग्रीन पार्क, पटेल विहार कॉलोनी की सड़कें और नालियां होंगी ठीक

-कैंट, भोजीपुरा और मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में होंगे निर्माण कार्य

बरेली : ग्रीन पार्क, पटेल विहार, सतीपुर समेत 47 स्थानों पर सड़क और नालियों के निर्माण के लिए शासन से बजट जारी कर दिया गया है। यह धनराशि कैंट, भोजीपुरा, नवाबगंज और मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यो के लिए जारी की गई है। इसमें अकेले कैंट विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 5 करोड़ की लागत से 13 निर्माण कार्य किए जाएंगे। यह सभी निर्माण कार्य 31 मार्च 2019 तक पूरे कराए जाने हैं। यह सभी निर्माण कार्य रुरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा किए जाएंगे।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 5 करोड़

सीएम की घोषणाओं में सभी विधानसभा क्षेत्रों में आर्थिक विकास योजना के तहत 5 करोड़ रुपए तक के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी के चलते सभी विधानसभा क्षेत्रों से उनके एरिया के निर्माण कार्यो की लिस्ट और बजट शासन को तैयार करके भेजा गया था। कुछ दिनों पहले ही शहर विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यो के लिए 5 करोड़ की धनराशि शासन से जारी भी की गई थी। अब बरेली कैंट, भोजीपुरा, मीरगंज और नवाबगंज विधानसभा क्षेत्रों के निर्माण कार्यो के लिए 19 करोड़ 87 लाख 43 हजार रुपए की धनराशि जारी की गई है।

कैंट विधानसभा एरिया में होंगे निर्माण कार्य

-बदायूं रोड पर पटेल विहार कॉलोनी में मेन सड़क और अन्य गलियों में 74 लाख 69 हजार रुपए से 600 मीटर सीसी सड़क का निर्माण

-ग्रीन पार्क मेन रोड से मंदिर तक 23 लाख 77 हजार रुपए से 1 किमी 350 मीटर की सड़क का निर्माण

-गुलाबबाड़ी श्मसान भूमि नशेमन कॉलोनी में 16 लाख 41 हजार रुपए से 125 मीटर सीसी रोड का निर्माण

-सतीपुर मेन रोड से पनबडि़या तक 32 लाख 25 हजार रुपए से 285 मीटर सीसी रोड का निर्माण

-कुसुम नगर ट्रांसफार्मर से क्रिस्टल कॉलोनी होते हुए हरुनगला मोड़ तक 22 लाख 31 हजार रुपए से 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण

-डॉ। संत कुमार की दुकान से सनैय्या मस्जिद तक 77 लाख 22 हजार रुपए से 330 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य

-पीलीभीत रोड से गत्ता फैक्ट्री होते हुए और संबंधित गलियों में 84 लाख 28 हजार रुपए से 506 मीटर सीसी रोड व नाली के निर्माण कार्य

-कृष्णा टिंबर मेन रोड से आला हजरत हॉस्पिटल तक और संबंधित गलियों में 70 लाख 68 हजार रुपए से 450 मीटर सीसी रोड और नाली का निर्माण

-राजीव कॉलोनी में रामपाल कश्यप के मकान से तिलक कॉलोनी में ब्रहमदेव मंदिर तक 20 लाख 61 हजार रुपए से 290 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य

-राजीव कॉलोनी में सुमित पांडेय के मकान से अनुपम नगर में पंडित जी के मकान तक 8 लाख 22 हजार से सीसी रोड का निर्माण

-श्याम कॉलोनी में सुमित पांडेय के मकान से अमित मिस्त्री के मकान तक 22 लाख 57 हजार रुपए से 220 मीटर नाली व सीसी रोड का निर्माण

-श्याम कॉलोनी में शिशुपाल के मकान से मुन्ना के मकान तक 23 लाख 46 हजार रुपए से 215 मीटर नाली व सीसी रोड का निर्माण कार्य

-पुरानी चांदमारी में राम किशोर के मकान से होली चौक होते हुए प्रदीप के मकान तक 17 लाख 4 हजार रुपए से 165 मीटर सीसी रोड व नाली का निर्माण

--------------------

इन विधानसभा क्षेत्रों में होंगे काम

मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में 4 करोड़ 95 लाख रुपए से 11 किलोमीटर 210 मीटर तक के रोड व नाली के 11 निर्माण कार्य होंगे

भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में 4 करोड़ 98 लाख रुपए से 7 किलोमीटर 945 मीटर तक के रोड व नाली के 8 निर्माण कार्य होंगे

नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में 4 करोड़ 99 लाख रुपए से 1 किलोमीटर 970 मीटर तक के रोड व नाली के 15 निर्माण कार्य होंगे

Posted By: Inextlive