यूपी पुलिस के किस्‍से तो आपने काफी सुने होंगे। आजम खान की चोरी हुई भैंस से लेकर फरहानउल्‍ला खां की मुर्गिंयां पकड़ने तक इन सभी मामलों ने यूपी पुलिस को काफी चर्चित बना दिया है। लेकिन इस बार तो मामला और गंभीर है क्‍योंकि अब पुलिस को मिली है 'चुड़ैल' ढूंढने की जिम्‍मेदारी...

चुड़ैल की अफवाह से परेशान
इलाहाबाद के संत निरंकारी रेलवे क्रासिंग के पास 'चुड़ैल' की अफवाह ने पुलिस प्रशासन को काफी परेशान किया है। यहीं नहीं इसको लेकर एक मैसेज भी व्हॉट्सएप पर खूब वायरल हो रहा है। ये मैसेज एक दूसरे को शेयर किया जा रहा है। इसकी वजह से बैरहना में लोग काफी परेशान हैं। इतना ही नहीं इससे तंग आकर कई लोग अपना रास्ता तक बदल चुके हैं। फिलहाल मामला को तूल पकड़ता देख पुलिस ने जांच करने का मन बना लिया है। इलाहाबाद के एसएसपी ने कीडगंज पुलिस को इसका खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
कैसे-कैसे कारनामे
यूपी के माननीय मंत्री की भैंस क्या चोरी हुई, यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी। इसका रिजल्ट यह हुआ कि, भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया। इस मामले ने यूपी पुलिस को खासा चर्चित बना दिया था। वैसे यूपी पुलिस हमेशा ही अजीबोगरीब कारनामों की वजह से सुर्खिंया बटोरती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल यूपी पुलिस को एक 'चुड़ैल' खोजने में जुटी है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari