At least eight people were killed and 19 others injured when a 70-year-old three-storeyed building collapsed near Old Delhi's Jama Masjid area last night.


दिल्ली के चांदनी महल इलाके में तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत के साथ बगल वाली इमारत भी गिर गई. इमारत के मलबे में दबकर 8 लोगों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक 22 लोगों को  एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी भी घायलों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है.  देर रात पूरे इलाके की बिजली काट दी गई थी. संकरी गलियां होने की वजह से राहत कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी मशीन लगा दी गई है. एमसीडी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. घायलों को देखने दिल्ली की मेयर रजनी अब्बी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बिजेंद्र गुप्ता एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे थे. दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इसके बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि इमारत में 30 परिवार रहते थे.

Posted By: Kushal Mishra