Patna: कंकड़बाग सर्किल की 21 बिल्डिंग्स और बांकीपुर की 51 बिल्डिंग्स की जांच के बाद अब इंजीनियर्स की टीम नूतन राजधानी सर्किल में जांच शुरू कर दी है. शनिवार से यह जांच शुरू हो गयी है.


353 बिल्डिंग्स की जांच होनी हैइस सर्किल में 353 बिल्डिंग्स की जांच होनी है। इसके लिए इंजीनियर्स की टीम के मेंबर्स की संख्या को भी बढ़ाया गया है ताकि वो दस दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट समिट कर पाएं। इसकी शुरुआत बोरिंग रोड और एसकेपुरी से की गयी है। इंजीनियर्स की टीम को 353 बिल्डिंग्स का नक्शा भी प्रोवाइड करवाया गया है ताकि उसी हिसाब से वो बिल्डिंग की जांच कर सकें। जानकारी हो कि नगर निगम एरिया में नए कंस्ट्रक्शन पर रोक के बाद इंजीनियर्स की टीम की जांच रिपोर्ट के बाद उस पर निगरानी में मामला दायर किया जाएगा।  बिल्डिंग्स पर लगी थी रोक सर्किल - कंस्ट्रक्शन पर रोक एनसीसी - 353 बिल्डिंग्स कंकड़बाग - 21 बिल्डिंग्स बांकीपुर - 51 बिल्डिंग्स पटना सिटी - 24 बिल्डिंग्स कुल - 449 बिल्डिंग्स  Posted By: Inextlive