Lucknow: हजरतगंज पुलिस चौकी के ठीक सामने सैकड़ों लोगों के बीच छोटे नवाब हाथ में रिवाल्वर लेकर बैडमैन का पीछा कर रहे थे. लेकिन कुछ गाडिय़ा बीच में आ जाती है और आवाज आती है कट की. यह सीन था फिल्म बुलेट राजा का जिसके लिए सैफ अली खान और गुलशन ग्रोवर अपना शॉट दे रहे थे. कड़ी धूप में फिल्म की पूरी टीम इस शॉट के लिए मशक्कत कर रही थी और फिर दोपहर तक यह शॉट ओके हो गया.


डुप्लीकेट ने दिया शॉटपरदे पर तो शायद लोगों का फर्क करना भी मुश्किल है, लेकिन संडे को हजरतगंज पुलिस बूथ के बाहर लोगों ने सैफ और गुलशन ग्रोवर के साथ उनके डुप्लीकेट को भी शॉट देते हुए देखा। सुबह से हजरतगंज में शुरू हुई फिल्म बुलेट राजा की शूटिंग शाम तक चली और जिसमें सैफ और गुलशन ग्रोवर ने खूब दौड़ लगाई।Booth बन गया Relax room


शूटिंग पर स्टार्स के साथ हमेशा साथ रहने वाली वैनेटी वैन कहीं नजर नहीं आ रही थी। सैफ जैसे ही अपना शॉट देते उन्हें कुछ वक्त मिलता वो पुलिस बूथ में ही आकर बैठते। वहीं गुलशन ग्रोवर भी यहीं मौजूद थे। जैसे ही सबकुछ रेडी होता दोनों यहां से निकल कर शॉट देते और फिर यही आकर बैठ जाते। बूथ पर पूरी सिक्योरिटी तैनात थी और लोग उसके आस-पास नहीं जा सकते थे। अंदर बैठे गुलशन ग्रोवर ने बूथ में बैठे लोगों के साथ खुलकर बातें की और अपनी कुछ फिल्मों के डायलाग सुनकर काफी खुश हुए।Scene one Shot one Take oneकभी डम्बल कभी टैब

वहीं सैफ अली खान आज कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। ब्लैक शर्ट, ब्लू जींस, गले में माला और हाथ में रिवाल्वर लेकर कर दौड़ते हुए सैफ जैसे ही शॉट देकर वापस आते अपने टैब के साथ मशरूफ हो जाते। आसपास हो रही बातों का फर्क भी उनपर नहीं नजर आता बस वो मोजिंग करने में बिजी नजर आए। उन्हें देखकर लोगों ने यही कहा कि शायद करीना से बात कर रहे हैं। वहीं उन्होंने मौका पाकर वहां बूथ के बाहर खड़े होकर डम्बल भी लगा डाले।जल्दी-जल्दी कुछ डंबल मार लूं मसल्स में उभार आ जाएगासैफ और बैड मैन चौकी मेंचौकी के करीब जाकर माजरा समझने की कोशिश करने लगे। पर, भीतर देखते ही वह सभी भौंचक रहे गये। भीतर चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर सीओ हजरतगंज दिनेश यादव और उनके बगल में एसीएम फर्स्ट विनोद कुमार बैठे थे, जबकि उनके सामने वाली कुर्सियों पर सैफ अली खान और गुलशन ग्रोवर बैठे हुए थे। चारों लोग आपस में बात कर रहे थे।देखो! देखो!! अब ये बैड मैन को समझाएगाजब पहुंची shooting team

देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। हर कोई एक-दूसरे से पूछ रहा था कि अब इनके साथ क्या हो गया, जो इन्हें पुलिस चौकी पर आना पड़ा। कुछ देर तक चले कौतूहल के बाद आखिरकार मल्टी लेवल पार्किंग के ओपन स्पेस में इकट्ठा बुलेट राजा फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट चौकी के सामने पहुंच गई और वहां का नजारा किसी फिल्म के सेट सा हो गया।भाई! बहुत बोल लिए, अब मेरी भी तो सुनोभीड़ काबू करने में करनी पड़ी मशक्कतइसी बीच पुलिस ने हजरतगंज में आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। अब तक वहां मौजूद लोगो को समझ आ चुका था कि दोनों एक्टर अपने साथ हुई किसी घटना की शिकायत करने नहीं बल्कि फिल्म की शूटिंग के लिये वहां आये थे। शूटिंग का यह सिलसिला दोपहर तीन बजे तक जारी रहा। इस दौरान पुलिस को वहां मौजूद भीड़ को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।भई स्टंट बहुत मुश्किल होता है, दौड़कर कार पर चढ़ने से पहले जरा धरती नाप लूं अरे! अभी तो यहीं था कहां छिप गया बैड मैन???ओए बैड मैन रुक! भाग कर कहां जाएगा???Report by: zeba.hasan@inext.co.in, pankaj.awasthi@inext.co.inPics by: Ashish Pandey

Posted By: Inextlive