इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन का प्रॉसेस समाप्त

यूजीएटी, पीजीएटी, लॉ, क्रेट समेत अन्य कोर्सेस के लिए चल रही थी प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पूरब के आक्सफोर्ड का जलवा अब भी बरकरार है. इसकी गवाही विवि में न्यू एकेडमिक सेशन 2019-20 के लिए चल रहा ऑनलाइन आवेदन का प्रॉसेस दे रहा है. शुक्रवार को विवि में सभी कोर्सेस के ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन था और समाचार लिखे जाने तक आवेदन का आंकड़ा 1,10,000 को पार कर चुका था. आवेदन की प्रक्रिया रात्रि के 12 बजे तक चलती रही. फाइनल डाटा शनिवार को पता चलेगा.

अंतिम दिन 20000 ने जमा किया फार्म

अंतिम दिन तकरीबन 20 हजार छात्र-छात्राओं ने फार्म सबमिट किया. यह अब तक किसी भी दिन में फार्म सबमिशन का सबसे बड़ा डाटा है. लास्ट ऑवर तक फार्म सबमिट करने की होड़ में प्रवेश संबंधि वेबसाइट भी हिचकोला खाती रही. इसकी शिकायत प्रवेश भवन तक पहुंचती रही. प्रवेश भवन के अधिकारियों का फोन पूरे दिन बजता रहा. वे छात्रों को समझाते रहे.

1.87 लाख रजिस्ट्रेशन

सभी कोर्सेस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1,87,500 तक पहुंच गया. यानि कि 77 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन ऐसे हैं जिन्होंने फार्म ही सबमिट नहीं किया. प्रवेश भवन ने भी भारी भरकम आवेदन की स्थिति को देखते हुए आवेदन की डेट को बढ़ाने से इंकार किया है.

सबसे ज्यादा यूजीएटी में मारामारी

डायरेक्टर एडमिशन प्रो. मनमोहन कृष्ण ने आवेदन की स्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आवेदन जमा करने के लिए छात्रों को पर्याप्त समय दिया जा चुका है. छात्र संख्या के लिहाज से विवि की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा यूजीएटी (बीए, बीएससी, बीकॉम) में रजिस्ट्रेशन की रफ्तार 1,01574 पहुंच गई. इसमें आवेदन 65,539 हुए हैं. इसी प्रकार पीजीएटी वन एवं पीजीएटी टू में रजिस्ट्रेशन 46,948 हुए हैं. इसमें आवेदन 22,532 हुए हैं. वहीं एलएलबी आनर्स एवं बीएएलएलबी आनर्स में रजिस्ट्रेशन 24,970 और आवेदन 14,313 हुए हैं. कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट में रजिस्ट्रेशन 10,668 की तुलना में आवेदन 6339 हुए है. इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के तहत आने वाले प्रोफेशनल कोर्सेस में रजिस्ट्रेशन 3324 की तुलना में 1095 आवेदन हुए हैं.

Posted By: Vijay Pandey