तोपचांची थाना प्रभारी उमेश कच्छप की मौत के मामले में बाघमारा डीएसपी भी हटाए गए

RANCHI: सात जुलाई की रात राहे ओपी में पुलिस की पिटाई से क्म्वर्षीय रूपेश स्वांसी की मौत के मामले में संलिप्तता आने पर राज्य सरकार ने बुंडू डीएसपी पवन कुमार को हटा दिया है। वहीं, तोपचांची इलाके में जीटी रोड पर एक ट्रक चालक की पुलिस की गोली से हुई मौत और मामले की जांच कर रहे तोपचांची थाना प्रभारीसह इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत मामले में भी बाघमारा के डीएसपी को हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने अन्य क्क् डीएसपी का भी स्थानांतरण-पदस्थापन किया है। इनमें मनीष टोप्पो आईआरबी भ् गुमला एसडीपीओ को गिरिडीह, कुमार वेंकटेश्वर रमण एसडीपीओ सरायकेला को एसडीपीओ बुंडू, पवन कुमार एसडीपीओ बुंडू को पुलिस मुख्यालय, विनोद रवानी एसडीपीओ महुआटांड़,़ एसीबी ओम प्रकाश तिवारी एसीबी एसडीपीओ महुआटांड़, सुमित कुमार साईबर थाना एसडीपीओ सरायकेला, श्रद्धा केरकेट्टा जैप क्0 साईबर थाना, पूनम मिंज सीआईडी सीसीआर जमशेदपुर, मनीष कुमार एसडीपीओ नगर ऊंटारी को एसडीपीओ बाघमारा, राजकुमार मेहता एसडीपीओ को एसडीपीओ बेरमो, नीरज कुमार एसडीपीओ बेरमो को एसडीपीओ नगर ऊंटारी भेजा गया है।

Posted By: Inextlive