स्कूल संचालक के घर पर डकैती डालने आए थे बदमाश

महिला ने बदमाशों को धक्का देकर मचाया शोर

Meerut। शहर में बदमाशों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दिन- दिहाड़े बदमाश लूट व डकैती की घटना को अंजाम दे रहे है। बुधवार को लिसाड़ी गेट में एक स्कूल संचालक के घर पर दो बदमाश बुर्का पहनकर घुस गए और डकैती डालने का प्रयास किया। हालांकि शोर मचने पर बदमाश उल्टे पैर भाग खड़े हुए।

यह है मामला

लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र की रशीदनगर कालोनी निवासी लियाकत अली का आरएबी इंटर कॉलेज है। वह बुधवार सुबह किसी काम से स्कूल आए थे। इसी दौरान दो युवक बुर्का पहनकर उनके घर में दाखिल हो गए। घर में उनकी पत्नी नूरीन व उनका बेटा साद मौजूद था। पहले तो उनकी पत्नी ने समझा कि पड़ोस की महिलाएं आई होगी। लेकिन कुछ ही देर में बदमाशों ने नूरीन को तमंचे के बल पर कवर कर घर में लूटपाट करनी शुरू कर दी। इसी बीच नूरीन ने हिम्मत दिखाई और एक बदमाश को धक्का देकर शोर मचा दिया। महिला का शोर सुन बाहर सब्जी बेच रहा युवक घर के अंदर आ गया। युवक को देखकर बदमाश भाग खड़े हुए। इस मामले पर इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट मोहम्मद असलम ने बताया कि लियाकत अली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive