-मगध यूनिवर्सिटी के स्नातक के परीक्षा परिणाम नहीं जारी होने से स्टूडेंट्स थे आक्रोशित

PATNA : गया के मगध यूनिवर्सिटी मुख्यालय के मेन गेट पर बुधवार को रिजल्ट नहीं आने से आक्रोशित स्टूडेंटस ने सवारियों से भरी बस में आग लगा दी। रांची जा रही बस जलने लगी और आनन फानन में कूदकर यात्रियों ने जान बचाई। बस धू-धू कर जल गई।

स्टूडेंट्स में ऐसे बढ़ा आक्रोश

परीक्षा परिणाम से संबंधित कुछ नीतिगत और तकनीकी पेंच हैं जिसके कारण विश्वविद्यालय ने संबंद्ध कॉलेजों के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया है। स्टूडेंटस गया-डोभी मार्ग को जाम कर हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान गया से पथ परिवहन निगम की बस रांची जाने के लिए निकली। आक्रोशित स्टूडेंटस ने उसमें आग लगा दी। इस घटना के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया। जान बचाकर वे गिरते-पड़ते बस से भागे। स्थानीय लोगों ने आग पर किसी तरह से काबू पा लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस को आगजनी के वीडियो फुटेज मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive