- घायलों में उप्र, झारखंड और स्थानीय यात्री शामिल

PITHORAGARH: लखनऊ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस पर मटेला के पास पहाड़ी से भारी पत्थर गिर गया। इससे दस यात्री घायल हो गए। तीन अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है।

बस में सवार थे 33 यात्री

थर्सडे मॉर्निग पिथौरागढ़ बस स्टेशन से उत्तराखंड रोडवेज की बस लखनऊ के लिए 33 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। बस पिथौरागढ़ से लगभग 25 किमी दूर मटेला के निकट पहुंची थी तो उसी समय पहाड़ की तरफ से एक विशालकाय पत्थर लुढ़क कर बस से टकराया। चालक की होशियारी से बस तो खाई की तरफ जाने से बच गई परंतु जिस ओर बस से पत्थर टकराया वह हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार दस यात्री घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची आईटीबीपी के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू कर घायलों को बस से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि शेष यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य को भेजा गया। पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ। निर्मला पुनेठा के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

Posted By: Inextlive