- रुड़की-लक्सर मार्ग पर खेमपुर पुलिया के पास हुआ हादसा

LANDAURA: रुड़की-लक्सर मार्ग पर खेमपुर पुलिया के पास एक प्राइवेट बस 30 फुट गहरे खड्ड में जा गिरी. दुर्घटना में बीस यात्री घायल हो गए. घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया है.

30 फुट गहरे खड्ड में गिरी बस

रुड़की-लक्सर मार्ग पर प्राइवेट बसों का संचालन होता है. वेडनसडे की शाम को एक प्राइवेट बस लक्सर से रुड़की के लिए रवाना हुई थी. बस जैसे ही खेमपुर पुलिया के पास पहुंची तो बस ने जोर का जंप लिया. इसके बाद बस सड़क किनारे 30 फुट गहरे खड्ड में जा गिरी. यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया. एक-एक कर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. रामपुर नई बस्ती निवासी रजब अली, मुरादाबाद कैफी कॉलोनी निवासी सुलेमान, सुभाष, सुनीता, राखी, बरेली निवासी शरीफ खान, लंढौरा निवासी शहजाद समेत 20 यात्रियों को चोट आई. शरीफ खान ने बताया कि सहारनपुर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान चालक ने स्पीड ब्रेकर पर तेजी से बस निकाली. जिस वजह से बस पलट गई. बताया कि बस में करीब 70 यात्री सवार थे.

Posted By: Ravi Pal