मुगलसराय-चकिया रोड पर हुआ हादसा, दो दर्जन यात्री घायल

MUGHALSARAI (3 July, JNN): मुगलसराय-चकिया रोड पर दूदे गांव के पास गुरुवार की दोपहर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। एक्सीडेंट में बस पर सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डुमरी शहाबगंज निवासी क्7 साल के जामवंत मौर्य की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जा रही थी इलिया

महानगरी बस संख्या यूपी म्7 बी क्7भ्भ् मुगलसराय से सवारी लेकर इलिया जा रही थी। बबुरी थाने से आधा किलोमीटर आगे पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और बस को सीधा करने के प्रयास में जुट गए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को सीधा कराया। इस दौरान घायल यात्रियों की चीख पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। सभी घायलों को चार एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

अस्पताल में भर्ती घायल यात्री

हादसे में घायल यात्रियों के नाम इस प्रकार हैं। धरदे निवासी शांति देवी (भ्0), मधु (ख्ख्), लक्ष्मीना (ख्0) कृष्णावती (ब्भ्), शिव दुलारी (ख्भ्), सुदामापुर भेलूपुर निवासी उमाशंकर (फ्भ्), बिंदु (फ्फ्), राधेश्याम (फ्0), डोमरी निवासी सुजीत (ख्ख्), एकौना निवासी हरिद्वार (म्0), भीषमपुर, चकिया निवासी रामभजन (ख्भ्), मासूम पुत्र रामजनम (भ्), सरबुदिया निवासी सुशीला (ख्ख्), बेनियाबाग निवासी गुड्डू (फ्0), मुन्नी (ख्0), भावपुर निवासी नगीना (भ्0) वर्ष आदि लोग शामिल हैं। इनमें से शांति, रामभजन, मासूम, कृष्णावती व मुन्नी की हालत गंभीर बताई गई हैं।

डग्गामार हैं दुर्घटना का कारण

लेवा-इलिया मार्ग पर करीब डेढ़ दर्जन बिना परमिट की बसें चलती हैं। यात्रियों का बोझ इस कदर होता है कि जितनी सवारियां अंदर बैठती है उससे अधिक सवारियां बसों के छतों पर बैठकर सफर करती हैं। इन लोगों को किसी का खौफ नहीं होता। ये वाहन जगह जगह पिकेट पर तैनात सिपाहियों को सुविधा शुल्क देते हुए आराम से चलते हैं।

Posted By: Inextlive