GORAKHPUR : अगर आप रोडवेज बस से गोरखपुर से लखनऊ रूट पर सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपके लगेज पर चोरों की नजरें हैं. आपको यह जानकर और हैरत होगी कि लगेज चोरी के इस खेल में बस कंडक्टर्स और ड्राइवर्स चोरों का साथ दे रहे हैं लेकिन रोडवेज प्रशासन आंखें मूंद रखा है. जबकि गोरखपुर से चलने वाली बसों में इन दिनों लगेज चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. चाहे वह साधारण बस हो या फिर वाल्वो और प्लेटिनम.


Case 1हाल ही में एक महिला यात्री का आरोप था कि लखनऊ से गोरखपुर आते समय उसके लगेज और नौ हजार रुपए किसी ने पार कर दिए। महिला का यह भी आरोप था कि उसके लगेज की चोरी ड्राइवर के इशारे पर हुआ था। इस मामले में पीडि़त महिला ने गोरखपुर डिपो के कई बार चक्कर भी लगाए, लेकिन गोरखपुर डिपो के कर्मचारियों ने महिला की कोई मदद नहीं की। मजबूरन पीडि़त महिला को पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। Case 2गोरखपुर से लखनऊ जा रहे मोहित अग्रवाल का गोंडा के आस-पास किसी ने लगेज चोरी कर लिया। चोरी हुए लगेज में 1750 रुपए, कपड़े और महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स रखे हुए थे। मोहित का आरोप था कि चारबाग डिपो के ड्राइवर और कंडक्टर की मिलीभगत से यह घटना हुई, क्योंकि कंडक्टर और ड्राइवर ने किसी प्रकार से मदद नहीं की और चोरी की घटना को नजर अंदाज कर दिया।


नहीं है कोई सिक्योरिटी

रोडवेज बस में सिक्योरिटी की कोई सुविधा नहीं है। हालांकि रोडवेज प्रशासन का यह दावा है कि बस में बैठे यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बस कंडक्टर और ड्राइवर की होती है। अगर किसी यात्री का लगेज चोरी होता है तो बस कंडक्टर और ड्राइवर को निकटतम थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश है।

अगर किसी यात्री का लगेज चोरी होता है तो वह पुलिस से शिकायत कर सकता है। इसके अलावा बस स्टेशन पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।अतुल जैन, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive