GORAKHPUR : गोरखपुराइट्स के लिए गुड न्यूज है. गोरखपुर बस अड्डे से अब यात्रियों को बस स्टेशन पर ही टिकट मिल जाएंगे. इससे न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि यूपीएसआरटीसी के रेवन्यू में भी बढ़ोत्तरी होगी. इसी को लेकर यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर से आए जीएम संचालन जे.एन सिंह ने गोरखपुर बस अड्डे का जायजा लिया.


बस अड्डे का लिया जायजा थर्सडे की शाम गोरखपुर बस अड्डे का जायजा ले रहे यूपीएसआरटीसी जीएम (संचालन) जे.एन सिंह ने आई नेक्स्ट  से बातचीत के दौरान बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर बस अड्डे पर तीन ऐसे काउंटर्स खोले गए हैं। वहां से वॉल्वो, प्लेटिनम, गोल्डलाइन और अब साधारण बसों में भी ऑनलाइन रिजर्वेशन होंगे। जो भी सवारियां बीच रास्ते में बस में चढ़ेगीं उन्हीं यात्रियों का बस में टिकट बनेगा। रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टर्स विभाग का चुना नहीं लगा सकेंगे। इसके अलावा विभाग के रेवन्यू में काफी हद तक बढ़ोत्तरी होगी। - जे.एन सिंह, जीएम (संचालन), यूपीएसआरटीसी

Posted By: Inextlive