खबर की हेंडिंग पढ़कर आप चौंक गए न! आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो सकता है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति तो बराक ओबामा हैं फिर बुश वहां कैसे रहेंगे. चलिए हम आपको बताते हैं.


दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश इस महीने व्हाइट हाउस में अपनी तस्वीर का अनावरण करेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को उनके ऑफिस ने दी.बुश के कार्यालय के प्रवक्ता फ्रैडी फोर्ड ने बताया कि बुश परिवार वांशिगटन लौटने और अपने मित्रों से मुलाकात करने के लिए लालायित है. वह चित्र के अनावरण समारोह की मेजबानी के लिए ओबामा परिवार के शुक्रगुजार हैं.  पूर्व राष्ट्रपति पद छोड़ने के दो वर्ष से भी ज्यादा समय बाद पहली बार व्हाइट हाउस आएंगे. बुश राष्ट्रपति पद से हटने के बाद सार्वजनिक जीवन में दिखने से बच रहे हैं. एजेंसी

Posted By: Kushal Mishra