ALLAHABAD : आगे चलकर मल्टी नेशनल कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब ऐसे डिजर्विंग कैंडिडेट्स को ठेले पर बर्फ के गोले बेचते देख हर कोई हैरान था. ज्यादातर लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर इनके सामने ऐसी क्या मजबूरी आ गई. एमएनएनआईटी के एनुअल नॉलेज फेस्ट नासोमेनिया 2012 में एक कॉम्पिटिशन ये स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे थे.


कमा लिए तीन हजारइंस्टीट्यूट के तीन दिनी फेस्ट नासोमेनिया में संडे को प्लूटोकार्ट इवेंट ऑर्गनाइज किया गया। इसमें पार्टिसिपेट करने वाली टीमों को अपनी बिजनेस स्किल्स शो करनी थी। ऐसे में टीम डेडली ने अनोखा तरीका अपनाया। उसने कैंपस में ही बर्फ के गोले का ठेला लगा लिया और इसका नाम रखा यूनाइटेड कलर्स ऑफ एमएनएनआईटी। बस फिर क्या था उनका धंधा चल निकला। केवल दोपहर तक में उन्होंने तीन हजार रुपए का बिजनेस कर डाला। टीम लीडर अमोल अग्रवाल थे। जिसे चाहो गुलाब भिजवा दो
इस इवेंट में गल्र्स पार्टिसिपेंट्स भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी अपने इनोवेटिव आइडियाज से सबको सरप्राइज कर दिया। आईटी डिपार्टमेंट की टीम इमेरल्ड ने ऐसा बिजनेस शुरू किया जिसने देखते ही देखते हुए हजारों का प्रॉफिट करा दिया। इसमें बस आपको अपने फ्रैंड या लवर का नाम लिखकर देना था और फिर थोड़ी देर में उस तक गुलाब का फूल पहुंच जाता। स्टाल ओनर वैशाली और सोनिया ने बताया कि 25 रुपए में यलो और 20 रुपए में रेड रोज भिजवाए जा रहे हैं। हम भेजने वाले का नाम भी नहीं बताते। इस आइडिया ने उनको कुछ ही देर में एक हजार का प्रॉफिट कराया। ये भी कम नहीं रहे


इनके अलावा और भी टीमों का बिजनेस ठीक-ठाक चला। सिविल डिपार्टमेंट के अमित कुमार ने चॉकलेट एंड मग का स्टाल लगाया तो सिविल डिपार्टमेंट के शुभम मिश्रा ने चिलचिलाती धूप में मटका कुल्फी बेचकर लोगों को राहत पहुंचाई। बकौल शुभम, शुरुआत में थोड़ी सी झेप जरूर लगी लेकिन बाद में पता चला कि किसी चीज की ब्रांडिंग और मार्केटिंग कितना कठिन काम है। हमें ये समझ आ गया कि बेहतरीन स्किल्स के जरिए मार्केट में कुछ भी बेचा जा सकता है और हमने ऐसा ही किया। और भी हुआ धमालसंडे को नासोमेनिया का अंतिम दिन था। इस दौरान प्लूटोकार्ट के अलावा स्पोट्र्स क्विज, पॉटलक राउंड टू, एड होल, जनरल क्विज, फैकल्टी क्विज जैसे इंट्रेस्टिंग इवेंट ऑर्गनाइज किए गए। एड होल में कुल 20 टीमों ने पार्टिसिपेट किया। प्रत्येक टीम ने एक थीम पर बेस्ड एडवरटीजमेंट तैयार किए। उनके आइडियाज को जजेज ने जमकर एप्रिशिएट भी किया। लास्ट इवेंट डीजे नाइट में स्टूडेंट्स ने जमकर धमाल मचाया। उन्होंने जमकर डांस किया और सिंगिंग भी की। क्लोजिंग सेरेमनी के चीफ गेस्ट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो। पी। चक्रवर्ती ने कहा कि नासोमेनिया अपने परपज में सफल रहा है। इस मौके पर सैक के प्रेसीडेंट पाल्सन सैमुअल और इवेंट क्वार्डिनेटर डॉ। राजेश शास्त्री भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive