एसएसपी ने सीओ दारागंज को मामले की जांच करने का दिया निर्देश

ALLAHABAD: व्यवसायी से ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगने की घटना की जांच की जिम्मेदारी एसएसपी ने सीओ दारागंज को सौंपी है। व्यवसायी योगेश तिवारी ने एसएसपी से मिलकर तहरीर दी थी। इसके बाद एसएसपी ने सीओ दारागंज आदेश कुमार त्यागी को जांच सौंपी। पहले जांच सीओ सिविल लाइंस को करनी थी, लेकिन पीडि़त ट्रांसपोर्ट व्यवसायी झूंसी का रहने वाला है, इसलिए जांच सीओ दारागंज को दी गई।

लाखों की लेनदेन से जुड़ा है मामला

ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगने का पूरा मामला लाखों की लेन देन से जुड़ा है। झूंसी के आवास विकास कालोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर योगेश तिवारी का कहना है कि एक शराब व्यवसायी ने उनसे लाखों रुपये उधार लिए। रुपये न देने पड़े इसलिए फर्जी चेक जारी किया। पुलिस अधिकारियों ने जांच कराई तो शराब व्यवसायी की करतूत सामने आ गई। व्यवसायी के मुताबिक, पांच बार की जांच में निर्दोष बताया गया। इसके बाद साजिश के तहत अश्लील पोस्टर चस्पा कराए जा रहे हैं जिसमें शासन, अफसरों के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की गई है। इसकी आड़ में लाखों रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। फर्जी पोस्टर चस्पा कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। एसएसपी ने पूरे मामले की जानकारी होने के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए सीओ दारागंज को जांच सौपी है।

Posted By: Inextlive