रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी विनोद कुमार की गोलमुरी मार्केट में ग्र्रोशरी शॉप है. बिजनेसमैन व क्रिमिनल्स के बीच हुई हाथापाई में गोली चल गई.

तिलवानी टाइप का कांड कर दो, तभी इनलोंगों को समझ में आएगा और ये माल देंगे। यह कहते हुए क्रिमिनल्स ने मंडे की रात एक बिजनेस मैन को लूटने का प्रयास किया। इसमें असफल होने पर अपराधियों ने बिजनेसमैन को गोली मार दी। घायलावस्था में उसे टाटा मेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।


रंगदारी की मांग

यह घटना संडे की रात लगभग 8.30 बजे की है। रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी विनोद कुमार की गोलमुरी मार्केट में ग्र्रोशरी शॉप है। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और उनसे रंगदारी की मांग की।

हाथ में था पिस्तौल
दोनों युवकों में से एक अपने चेहरे को ढंके हुए था। इनमें से एक के हाथ में पिस्तौल था। उन्होंने विनोद कुमार से रंगदारी की मांग की। इसपर विनोद कुमार उनसे भीड़ गए।

हाथापाई में चली गोली
बिजनेसमैन व क्रिमिनल्स के बीच हुई हाथापाई में गोली चल गई। गोली विनोद कुमार के हाथ में लगी। गोली चलते ही दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग गए। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के दुकानदार बाहर निकल गए। उन्होंने हमलावरों को पकडऩे का भी प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे।

टीएमएच में एडमिट
इस घटना में घायल बिजनेसमैन विनोद कुमार को पहले टिनप्लेट हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें टीएमएच में एडमिट किया गया।


एसएसपी पहुंचे टीएमएच
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अखिलेश झा, गोलमुरी व बिष्टुपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने टीएमएच पहुंचकर घायल बिजनेसमैन का बयान लिया। सूचना मिलते ही सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट सुरेश सोंथालिया, मानगो गुरूद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे सहित अन्य लोग भी टीएमएच पहुंचे व बिजनेसमैन का हालचाल पूछा।


विरोध में बंद रही दुकानें
बिजनेसमैन को गोली मारने की घटना के विरोध में गोलमुरी मार्केट की सभी दुकानें बंद कर दी गईं। सभी बिजनेस मैन ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि वे लोग इस मामले को लेकर मिटिंग करेंगे और उनका एक प्रतिनिधि मंडल सुरक्षा की मांग को एसएसपी से मिलेगा।

Posted By: Inextlive