अगर आपको गाय या भैंस खरीदने है तो इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. जैसे बाकी चीजों की शॉपिंग के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग का ऑप्‍शन अपनाते हैं. वैसे ही गाय या भैंस की खरीद के लिए आप ऑनलाइन साइट पर जा सकते हैं. यहां आपको अलग-अलग वैराइटी की गाय और भैंसें मिल जाएंगी.


बदल रहा इंडिया इंडिया में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रैंड लगातार स्पीड पकड़ रहा है. अब यह ट्रैंड शहर की गलियों से निकलकर रूरल इलाकों यानिकि गावों की तरफ जा रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग का दायरा अब मोबाइल, कार और रीयल एस्टेट तक ही सीमित नहीं रह गया है. टाउन व रूरल पार्टतक इंटरनेट की पहुंच होने से अब इस पर गाय और भैंसों की खरीद-बिक्री के एडवर्टीजमेंट भी दिए जाने लगे हैं. क्विकर और ओएलएक्स जैसी ऑनलाइन वेबसाइटें अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम और उत्तर प्रदेश जैसी स्टेट के टाउन और रूरल पार्ट्स से हासिल कर रही हैं. इनके एडवर्टीजमेंट में गाय व भैंस तक शामिल हैं.  हर वैरायटी और रेंज अवलेबल
छोटे सींगों वाली मुर्रा भैंसें 80 हजार रुपए और होलस्टीन फ्रेसियन्स ब्रीड की 10 गाएं छह लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध हैं. क्विकर के सीईओ प्रणय चुलेत ने कहा कि मेट्रो शहर अभी भी हमारी प्रियॉरिटी में बने हुए हैं लेकिन टियर टू और टियर थ्री शहरों में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच से भी कारोबारी में खासी बढ़ोतरी हो रही है. इन शहरों की कंपनी के कारोबार में करीब 50 परसेंट हिस्सेदारी है.

Posted By: Garima Shukla