चीन ने दक्षि‍ण चीन सागर के विवादित जल क्षेत्र में दखल के मुद्दे पर अमेरिका के बाद अब भारत को कड़ी चेतावनी दे डाली है. चीन ने कड़े शब्‍दों में कहा है कि भारत बिना चीनी इजाजत के इस क्षेत्र में ऑयल ब्‍लॉक्‍स खोजने का प्रयास ना करे.


चीन ने दी कड़ी चेतावनीचीन ने दक्षिण चीन सागर में ऑयल ब्लॉक्स खोजने के भारतीय मंसूबों पर पानी फेरते हुए कड़ी चेतावनी जारी की है. चीन ने अपने ताजा बयान में कहा है कि भारत वियतनाम के साथ मिलकर विवादित जल क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश ना करे. ज्ञात हो कि भारत ने हाल ही में वियतनाम के साथ इस क्षेत्र में ऑयल ब्लॉक्स खोजने के लिए करार किया है. इस करार के बाद ही ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने विवादित क्षेत्र में ऑयल ब्लॉक्स खोजने के काम को गति दी है. चीनी इजाजत है जरूरी
चीनी विदेशमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के प्रयासों पर कहा कि दक्षिण चीन सागर में ऑयल ब्लॉक्स खोजने के लिए भारत को पहले चीन से इजाजत मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विवाद सुलझने तक इस क्षेत्र में चीनी सरकार ज्वॉइंट डेवलपमेंट पॉलिसी को प्रमोट करने के लिए तैयार है. अमेरिका को भी दी चेतावनी


चीनी नेवी कुछ दिन पहले दक्षिण चीन सागर में दखल के मुद्दे पर अमेरिका को भी कड़ी चेतावनी दे चुकी है. अमेरिकी सर्विलांस विमान के दक्षिणी चीन सागर क्षेत्र में प्रवेश करने पर चीनी नेवी ने तुरंत ही इस क्षेत्र से हट जाने को कहा था. इससे दोनों देशों के बीच विवाद पैदा होने की स्थिति पैदा हुई थी और अमेरिकी अधिकारी ने यहां तक कहा था कि इस मुद्दे पर दोनों देशों में टकराव संभव है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra