- केबल ऑपरेटर्स की दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

- आज बचत भवन में डीएम के साथ केबल ऑपरेटर्स और डेन गैलेक्सी की होगी बैठक

- देर रात केबल ऑपरेटर्स ने हड़ताल की स्थगित

Meerut : मेरठ में केबल संचालन का मुद्दा गर्माता जा रहा है। दोनों पक्षों की ओर आरोप प्रत्यारोप जारी हैं। जहां एक ओर केबल ऑपरेटर्स की ओर से डेन गैलेक्सी और मनोरंजन डिपार्टमेंट पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं डेन गैलेक्सी ने पूरी हडताल को हवा-हवाई बताया है। डीएम ने दोनों पक्षों को बचत भवन में बातचीत के लिए बुलाया है। इसी वजह से देर शाम को ऑपरेटर्स ने बातचीत तक हड़ताल को स्थगित कर दिया है। अगर बातचीत में कोई सकारात्मक हल नहीं निकलता है तो हड़ताल दोबारा से शुरू की जाएगी।

हड़ताल हुई स्थगित

डीएम द्वारा सभी केबल ऑपरेटर और डेन गैलेक्सी के मालिकों को गुरुवार को बचत भवन में मीटिंग के बुलाए जाने के बाद पूरे दिन केबल ऑपरेटर आगे की रणनीति के लिए मंथन करते रहे। देर शाम को ऑपरेटर संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि बैठक तक हड़ताल को स्थगित कर दिया जाए। अगर बैठक में कोई सकारात्मक हल नहीं निकलता है तो पूरी तरह से हड़ताल की जाएगी।

पूरे दिन रही हड़ताल

केबल प्रसारण कंपनी के द्वारा मूल्य वृद्धि के विरोध में केबल ऑपरेटर्स द्वारा की गई हड़ताल बुधवार को पूरे दिन जारी रही। करीब ढाई लाख कनेक्शन हड़ताल के कारण बंद रहे। बुधवार को भी कई केबल ऑपरेटर्स ने इलाकों से केबल कनेक्शन बंद कराए। जिससे कंज्यूमर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने पब्लिक से अपील की कि वो किसी भी ऑपरेटर को बढ़ा हुआ किराया न दें। उन्होंने कहा कि अगर केबल की दरें घटती हैं वो कंज्यूमर पर लगने वाले शुल्क में भी कटौती की जाएगी।

केबल ऑपरेटर्स ने लगाए आरोप

- ऑपरेटर्स को हड़ताल से अलग होने के लिए कंपनियों द्वारा धमकियां और कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं।

- प्रशासन केबल कंपनियों को संरक्षण देकर एक बार फिर से केबल वार शुरू करना चाहता है।

- आरोप लगाया कि कि जिले की आबादी फ्भ् लाख है। सिटी की आबादी क्म् लाख है। स्पष्ट है कि क्0 लाख सेट टॉप बॉक्स से कम नहीं है। ऐसे में कंपनी मनोरंजन डिपार्टमेंट की मदद से करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगा रही हैं।

कंपनी ने लगाए आरोप

- सतीष नवल और महेन्द्र भारती कैसे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हो सकते हैं

- इन दोनों का केबल व्यापार से कोई लेना-देना नहीं है

- इनकी आज तक कोई केबिल लाइन है

- इन लोगों का कोई संगठन रजिस्टर्ड नहीं है।

- मेरठ में एक ही केबल संगठन है जो मेरठ केबल टीवी वेलफेयर एसोसिएशन है, जिसके अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा हैं।

- आठ लाख कनेक्षन के दावे में दम नहीं है

- पूरे शहर में कहीं बंद असर नहीं दिखाई दिया है।

- सिर्फ सिटी के एक या दो इलाकों को छोड़ दिया जाए तो पूरे शहर में केबल सुचारू रूप से चला है।

वर्जन

हमने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है। डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक मे अगर कोई सकारात्मक बात निकलकर सामने नहीं आती है तो हड़ताल को पूरे जोर के साथ किया जाएगा।

- रविकांत, प्रवक्ता, केबल ऑपरेटर संघ

केबल ऑपरेटर की हड़ताल पूरी तरह से हवाई साबित हुई है। कुछ इलाकों में छोड़कर सब जगह केबल चालू थे। वैसे भी इनकी एसोसिएशन भी रजिस्टर्ड नहीं है।

- राज कोहली, मैनेजर, डेन गैलेक्सी

ऑपरेटर्स की क्या हैं मांग

- डेन गैलेक्सी द्वारा की गई क्फ्.भ्0 रुपए की वृद्धि को तुरंत बंद किया जाए।

- पिछले डेढ़ साल से लिए जा रहे सेट टॉप बॉक्स म्क्.80 रुपए को भी घटाए जाएं।

- बिना लाइसेंस डिश लगाने वाली कंपनी पर रोक लगाई जाए।

Posted By: Inextlive