-बोईग-737 मैक्स-8 विमानों को लैंडेड करने के निर्देश के बाद से कानपुर से फ्लाइट चल रही हैं निरस्त.


kanpur@inext.co.inKANPUR : चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता और बंगलुरू की फ्लाइट 30 मार्च तक निरस्त कर दी गई है. पहले बंगलुरू की फ्लाइट 20 मार्च तक निरस्त की गई थी. ट्यूजडे को आए नए निर्देशों के बाद इसे 30 तक निरस्त कर दिया गया है. चकेरी एयरपोर्ट के डायरेक्टर जमील खालिक ने बताया कि दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट निरंतर उड़ान भर रही है. त्योहार को देखते हुए ट्रैफिक लोड ज्यादा है, लेकिन बोईग विमानों की उड़ान पर रोक लगने के बाद दोनों फ्लाइट निरस्त की गई हैं. वहीं फ्लाइट बुक करा चुके लोगों को कंपनी पूरा रिफंड दे रही है. होली में कोलकाता और बंगलुरू की फ्लाइट से घर जाने का प्लान बनाए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Posted By: Manoj Khare