-कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉॅलेज में रेजीडेंट्स की स्ट्राइक के साथ आए कानपुर के डॉक्टर्स और रेजीडेंट्स

kanpur@inext.co.in

KANPUR: कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट्स की स्ट्राइक के साथ देशभर के डॉक्टर्स जुड़ गए हैं. कानपुर में भी फ्राईडे को इसका खासा असर दिखाई दिया. एक तरफ जहां आईएमए ने नेशनल प्रोटेस्ट डे कॉल किया. वहीं जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने हैलट इमरजेंसी के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पेशेंट्स का ट्रीटमेंट भी इमरजेंसी में हेलमेट लगा कर किया. इससे पहले मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने एलटी-3 हॉल में रेजीडेंट्स के साथ मीटिंग कर कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई घटना का विरोध कर उनका समथ्र्1ान किया.

डीएम को दिया ज्ञापन

आईएमए कानपुर की प्रेसीडेंट डॉ.अर्चना भदौरिया ने बताया कि आईएमए हेडक्वार्टर्स की कॉल पर कानपुर में सभी आईएमए मेंबर्स ने काली पट्टी बांध कर काम कर विरोध दिवस मनाया. इसके साथ ही डॉक्टर्स का प्रतिनिधिमंडल डीएम ऑफिस पहुंचा और डीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें सेंट्रल वायलेंस एक्ट बनाने की मांग की गई. आईएमए सेकेट्री डॉ.बृजेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोलकाता में डॉक्टर्स के साथ हिंसा में आईएमए की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान डॉ.गुलाब अग्रवाल, डॉ.एसके मिश्रा, डॉ.अवध दुबे, डॉ.अल्का शर्मा, डॉ.आरएन चौरसिया, डॉ.वीसी रस्तोगी, डॉ.एसी अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Posted By: Manoj Khare