कैलिफोर्निया के जंगल में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग से मौतों की संख्या लगातार बढाती जा रही है। अब तक इस हादसे में करीब 1000 लोगों के लापता होने की खबर मिली है।

पैराडाइस (कैलिफ)। कैलिफोर्निया के जंगल में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग से मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उन्हें अनुमान है कि इस हादसे के बाद करीब 1000 लोग लापता हो गए हैं।  उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों के आस पास से करीब 71 लोगों को खोज निकाला गया है। बता दें कि इस भीषण आग में स्थानीय इलाकों के लगभग 9,800 घर जलकर राख हो गए हैं, बेघर हुए लोगों को सरकारी आश्रयों में रखा गया है। अधिकारियों का कहना है प्रभावित क्षेत्र के आसपास के चर्चों, स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों में स्थापित 14 आपातकालीन आश्रयों में कम से कम 1,100 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।
8 नवंबर को लगी आग
बट काउंटी के शेरीफ कोरी होनेआ ने शुक्रवार को बताया कि लापता लोगों की तलाश करने के लिए 461 खोज और बचाव कर्मी और 22 काडवर कुत्तों को तैनात किया गया है। इसके अलावा शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण की गति को बढ़ा दिया गया है। बता दें कि 8 नवंबर को अमेरिकी शहर पैराडाइस के सिएरा फुटहिल्स में भीषण आग लग लग गई, जिसमें करीब 27,000 लोग प्रभावित हुए। इस अग्निकांड में पैराडाइज शहर पूरी तरह से तबाह हो गया। इस हादसे में प्रभावित ज्यादातर लोग बट काउंटी के पैराडाइज शहर के हैं। कोरी होनेआ ने शुक्रवार की रात को बताया कि अब तक इस हादसे में 71 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। 

कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग से अब तक 56 लोगों की मौत, 130 अभी भी लापता

फ्लाइट में पैसेंजर विंडो सीट पर बैठने की कर रहा था जिद, एयर होस्टेस ने खोज निकाला अनोखा तरीका

Posted By: Mukul Kumar