ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अमेरिका में क्रिकेट डिपलोमेसी का गेम खेला है. अमेरिकी विजिट पर आए कैमरन ने प्रेसिडेंट बराक ओबामा को क्रिकेट मैच देखने के लिए इनवाइट किया है.


 हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह लिमिटेड ओवर का मैच होगा या टेस्ट मैच होगा.यह इनविटेशन कैमरन ने ओबामा के साथ इलिनोइस में बास्केट बाल मैच देखने के एक दिन बाद भेजा है। कैमरन ने व्हाइट हाउस में ब्रिटिश पत्रकारों के सामने ओबामा से कहा ‘‘आने वाले दिनों में मैं आपको क्रिकेट मैच दिखाउगा और उसके रूल्स भी  एक्सप्लेन करुंगा। आपको इसे समझना होगा जैसे कि मैंने कल रात समझने का प्रयास किया था.’’
 कैमरन के इतना कहते ही एक ब्रिटिश पत्रकार ने ओबामा को क्लियर किया कि कैमरन ने उन्हें क्या नहीं बताया है.  पत्रकार टॉम ब्राडबे ने कहा, मिस्टर प्रेसिडेंट यह काफी अच्छी बात है कि आपने क्रिकेट को फॉलो करने के लिए अपनी एक्सेप्टेंस दे दी है। मैंने ध्यान दिया कि प्राइम मिनिस्टर ने आपको यह नहीं बताया कि एक टेस्ट मैच में पांच दिन लगते है। तो यह काफी लंबी यात्रा होने जा रही है.’’

Posted By: Inextlive