रांची: अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब ऑफ रांची व रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन रांची एराउंड टेबल 160 की ओर से सोमवार को ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन रांची के उपायुक्त रायमहिमापत रे ने स्वयं ब्लड डोनेट कर किया। इस दौरान 30 यूनिट कब्लड जमा किया गया। संचालन रोटरी क्लब के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने किया।

आयुष्मान कार्ड भी बनाया

बता दें कि रोटरी क्लब ऑफ रांची की ओर से कार्यसमिति का पदभार संभालने के अवसर पर मेगा डोनेशन कैंप जिसमें नि:शुल्क होम्योपैथी व दवा का वितरण किया जाता है। इसी के तहत आज ये कैंप लगाया गया। इसमें रोटरी क्लब के साथ तीन प्रमुख राउंड टेबल व आठ ईकाइयों का अच्छा सहयोग मिला।

डॉ। राजीव जी टीम के नेतृत्व में होम्योपैथिक शिविर भी लगाया गया। इसमें गरीब परिवार से आये लाल कार्डधारियों का मुफ्त जांच कराया गया। साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड भी बनवाया गया। कैंप में कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल। रोटरी क्लब के राजेश शाहदेव, राहुल अग्रवाल, ऋषि बगा, गौरव बगरॉय, हरमिन्दर सिंह, अमरजीत सिंह, राहुल राय, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive