निर्माता आनंद एल राय की कंपनी में बनी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' को काफी पसंद किया गया था। अब इसका सीक्वल बनाया गया है और इस बार सोनाक्षी को हैप्पी बनाया गया है।

 

मुंबई(ब्यूरो)। यह तो अपनी-अपनी सोच और समझ की बात है कि हम खुशी का मतलब क्या समझते हैं। खुश रहने को लेकर एक और मामला बॉलीवु़ड में चर्चा में है। यह मामला सोनाक्षी सिन्हा का है, जो वैसे तो हमेशा ही खुशमिजाज नजर आती हैं और बात-बात पर अपने पापा की स्टाइल में खामोश बोलकर दूसरों को चुप करा देती हैं और खुद ठहाका लगाती हैं। 

हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल में सोनाक्षी 'हैप्पी'

मजे की बात यह है कि एक फिल्म कंपनी ने सोनाक्षी को हैप्पी तो बना दिया, लेकिन हैप्पी बनकर सोनाक्षी कहीं गायब हो गईं, जिनकी तलाश के लिए एक बड़ा कैंपेन लांच किया जा रहा है। निर्माता आनंद एल राय की कंपनी में बनी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' को काफी पसंद किया गया था। अब इसका सीक्वल बनाया गया है और इस बार सोनाक्षी को हैप्पी बनाया गया है। 

50 शहरों में तैयार किया गया कैंपेन 

फिल्म की हैप्पी को तलाश करने के लिए आनंद एल राय की टीम देश के 50 शहरों में वैन तैयार करेगी, जिनके जरिये हैप्पी और हैप्पी की खुशियों की तलाश होगी। आनंद एल राय कहते हैं, 'हम अपनी फिल्म से लोगों को खुशियां बांटना चाहते हैं और इसके साथ सीधे तौर पर लोगों को जोड़ने के इरादे से यह कैंपेन तैयार किया गया है।' 

ये भी पढ़ें: 'गुलाब गैंग' की इस अभिनेत्री ने मराठी फिल्म पिप्सी के लिए गाया गाना

 

Posted By: Swati Pandey