महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन की नोटिफिकेशन जारी होने के दूसरे ही दिन शनिवार को कैंपस में एडमिनिस्ट्रेशन फास्ट हो गया. स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के आचार संहिता को लेकर एलर्ट यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस से प्रचार सामग्रियों को तो हटाया ही वहां की वीडियोग्राफी भी करायी. यही नहीं पूरा अमला स्टूडेंट्स की प्रत्येक एक्टिविटी पर नजर रखे हुए है. दूसरी ओर कैंपस के बाहर कोड ऑफ डिसिप्लीन फॉलो कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को इलेक्शन ऑफिसर प्रो. केएस जायसवाल की ओर से लेटर लिखा गया है.


कैंपस को किया गया क्लीन स्टूडेंट यूनियन 2013-14 का इलेक्शन 12 सितंबर को है। विद्यापीठ के कैंपस में कैंडिडेट्स के लिए कोड ऑफ डिसिप्लीन लागू कर दिया गया है। इसके तहत कैंपस में लगे पोस्टर्स व होर्डिंग्स को हटाया गया। हालांकि क्लीन कैंपेन कैंपस तक ही सिमटा रहा। उसके बाहर चौराहों पर अब भी संभावित कैंडिडेट्स के पोस्टर्स व होर्डिंग्स लगे हुए हैं। इतना ही नहीं, विद्यापीठ मेन गेट के आसपास भी कई संभावित कैंडिडेट्स ने पोस्टर्स व होर्डिंग्स लगा रखे हैं, जबकि छात्रसंघ नियमावली के तहत कैंडिडेट्स को प्रिंटेड प्रचार सामग्रियों का यूज करने पर बैन है। सिर्फ हस्तलिखित प्रचार सामग्री का ही वे यूज कर सकते हैं। Upload हुआ प्रारूप


इलेक्शन ऑफिसर के मुताबिक नॉमिनेशन के दौरान सभी कैंडिडेट्स को एक एफिडेविट भी देना कंप्लसरी है। एफिडेविट का प्रारूप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसमें कैंडिडेट्स को इलेक्शन में मैक्सिमम पांच हजार रुपये खर्च करने का भी शपथ पत्र देना होगा। साथ ही रिजल्ट डिक्लेयर होने के दो सप्ताह के भीतर इलेक्शन में हुए खर्च की डिटेल भी प्रस्तुत करनी होगी।बिना i card वालों को नहीं दी गयी entry

काशी विद्यापीठ में शनिवार को भी आई कार्ड की जांच पड़ताल की गयी। इस दौरान बगैर आई कार्ड के पहुंचे दर्जनभर स्टूडेंट्स को खदेड़ कर बाहर कर दिया गया। स्टूडेंट्स को वार्निंग दी गई है कि वह हमेशा अपने साथ आई कार्ड रखें। अन्यथा उनके अंगेस्ट अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। दूसरी ओर कैंपस के हालात अब धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं। आंदोलन करने वाले स्टूडेंट्स शनिवार को कहीं नहीं नजर आए। लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए कैंपस में अब भी बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात हैं। स्टूडेंट्स की एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए लगातार वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई जा रही है।

Posted By: Inextlive