-आईआईटी-जेईई एडवांस रिजल्ट डिक्लेयर, कोचिंग सेंटर्स ने किए टॉप रैंकिंग के दावे

आईआईटी-जेईई एडवांस एग्जाम 2017 में शहर के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। रविवार को रिजल्ट डिक्लेयर होते ही कोचिंग सेंटर्स में रिजल्ट सेलीब्रेशन का दौर शुरू हो गया। सिटी टॉपर को लेकर हर कोचिंग सेंटर्स के अपने-अपने दावे हैं। ओरिजेंस, प्राइम क्लासेज, जेआरएस, एल-वन कोचिंग व कैटजी के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

ओरिजेंस के अक्षत ने किया पूर्वी यूपी में टॉप

जेईई एडवांस 2017 में ओरिजेंस के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। खास कर यहां के स्टूडेंट अक्षत सिंहल ने जनरल कैटेगरी में 257वीं रैंक लाकर पूर्वी यूपी में टॉप किया है। संस्था के निशांत गुप्ता ने 1353, शुभम कौशल 2535, मैत्रीय श्रीवास्तव 2832, आयुष शिवानी 3101, आदित्य सिंह 3356, वरूण श्रीवास्तव 3592वां रैंक प्राप्त कर कोचिंग का मान बढ़ाया है। संस्था के निदेशक सुनील कुमार सिंह, विजय कांत शर्मा, आलोक चौधरी ने सभी स्टूडेंट को बधाई दी है।

प्राइम क्लासेज में आशीष का जलवा

एग्जाम में प्राइम क्लासेज के स्टूडेंट्स का जलवा बरकरार रहा। संस्था के स्टूडेंट आशीष ने 418वीं रैंक लाकर डिस्ट्रिक्ट में कोचिंग का मान बढ़ाया है। सेकेंड टॉपर रितुराज ने 611वीं रैंक लाकर कोचिंग का रिकॉर्ड दोहराया है। जबकि भूपेंद्र सिंह, दिग्विजय बहादुर सिंह, पवन कुमार, मृगांक कुमार, आशीष कुमार, मोहित रघुवंशी, आदर्श कुमार, सिद्धार्थ गुप्ता, प्रेम कुमार, साहिल, ऋषभ कुमार त्रिपाठी, कुमार चंद्रमौली शाह, सौरभ कुमार सहित कोचिंग के कुल 53 स्टूडेंटस ने आईआईटी-जेईई एडवांस्ड एग्जाम क्वालीफाई किया है। रविवार को रिजल्ट सेलिब्रेशन में संस्था के निदेशकगण राजीव मिश्र, अजीत शंकर राय, पंकज त्रिवेदी, डॉ। एसके सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

एल-वन के स्टूडेंट्स का परचम

आईआईटी जेईई एडवांस में एल-वन कोचिंग सेंटर्स के स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। ऑल इंडिया रैंकिंग में कोचिंग के अभिलाष ने जनरल कैटेगरी में 110वीं रैंक, प्रशांत का 219वीं, ओबीसी कैटेगरी में अंश 241वीं, विमल 428वीं व एससी कैटेगरी में रवनीश ने 27वीं रैंक, जीवन ने 123वीं रैंक प्राप्त किया है। कोचिंग के डायरेक्टर दीपक जाजू, बृजेश सिंह, नागेंद्र सिंह, अरूण तिवारी, शशिकांत ने बताया कि ऐसी अद्वितीय सफलता इंजीनियरिंग एंट्रेंस में पिछले 12 सालों में नहीं मिली।

जेआरएस के शिवम चमके

आईआईटी जेईई एडवांस में जेआरएस ट्यूटोरियल्स के स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जनरल कैटेगरी में शिवम कुमार ने 715वीं रैंक और आंजनेय राय ने 1493वां रैंक, अभिषेक उपाध्याय 2312वीं रैंक, अमन कुमार सिंह 2582वीं रैंक, आयुष सिंह 2585वीं रैंक और ओबीसी में अमन यादव 340वीं रैंक, हिमांशु गुप्ता 504वीं रैंक, रवि प्रकाश मौर्या 594वीं रैंक, मनजीत यादव 604वीं रैंक प्राप्त कर कोचिंग का मान बढ़ाया है। संस्था के निदेशक एके झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

कैटजी के स्टूडेंट्स भी छाए

कैटजी महमूरगंज के स्टूडेंटस ने आईआईटी जेईई एडवांस 2017 में बेहतर प्रदर्शन किया है। संस्था के कुल 61 स्टूडेंट्स ने सफलता अर्जित की है। कोचिंग के उपनिदेशक अनुराग मोहंती ने बताया कि ओबीसी कैटेगरी में संस्था के विवेक यादव ने 827वीं रैंक, अवधेश महतो 907, महफूजूर रहमान खान 2035, आदित्य कुमार सिंह 3587, सिद्धार्थ कुशवाहा 3907, उत्कर्ष प्रताप सिंह 3930, अनिमेष मिश्रा 4601, राहुल यादव 4618, अंशुमन मिश्रा 4855, ब्रिजेश मिश्रा 5130वां रैंक प्राप्त किया है।

Posted By: Inextlive