केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुश खबरी है। इसके लिए 1 अगस्त से आॅनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है। आइए जानें कैसे करें अप्लार्इ...

कानपुर। सीटीईटी के लिए 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है। सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। वहीं 30 अगस्त को 3.30 बजे तक फीस जमा की जा सकेगी। आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें।
इस तरह से करें आवेदन
सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर लॉग इन करें। फिर ऑनलाइन अप्लीकेशन फार्म खाेलें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक लेटेस्ट स्कैन फोटो को अपलोड करें। फोटो पर आवेदक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। इसके बाद ई चालान या फिर डेबिट कार्ड से फीस सबमिट करें।
 
एक से पांचवी कक्षा के लिए
कक्षा एक से पांचवी तक के शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में भाग लेने लेने वाले उम्मीदवारों के सीनियर सेकेंडरी में 50 फीसद अंक होने चाहिए। इसके अलावा 2 साल के एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। कक्षा 6 से 8 वीं के लिए शिक्षक बनने के लिए पात्रता मानदंड इससे अलग हैं।

कक्षा छह से आठवीं के लिए

कक्षा छह से आठवीं के शिक्षक के लिए स्नातक कम से कम 50 फीसद अंक हो। एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 ईयर डिप्लोमा पास होना चाहिए या फिर उस में प्रवेश लिया होना चाहिए। इस परीक्षा में पास होने के लिए 60 फीसद से अधिक अंक हासिल करने होते हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का यह 11वां संस्करण आयोजित हो रहा है।

एक साल के बाद फिर से होगी सीटीईटी

सीबीएसई के बदले पैटर्न पर होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा

Posted By: Shweta Mishra