- करीब दो साल से टीजीटी-पीजीटी 2016 लिखित परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे अभ्यर्थी

- लिखित परीक्षा की डेट जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

ALLAHABAD: अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कालेजों में शिक्षको की भर्ती के लिए टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी मंगलवार को सड़क पर उतर गए। अभ्यर्थियों की मांग थी कि लिखित परीक्षा की डेट माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से शीघ्र घोषित की जाए। परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ ही अभ्यर्थियों ने कई अन्य मांगे को भी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सामने रखा।

अनिश्चित कालीन तक चलेगा क्रमिक अनशन

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पर अभ्यर्थियों की तरफ से शुरू हुए मौन क्रमिक अनशन की शुरुआत करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी। मौन क्रमिक अनशन जारी रहेगा। शाम चार बजे तक चले क्रमिक अनशन के बाद अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल मोर्चा संयोजक विक्की खान की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष से वार्ता करने पहुंचे। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष के सामने मांगों को रखा। अध्यक्ष से मिलने के बाद बाहर निकले विक्की खाने ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, मौन क्रमिक अनशन जारी रहेगा। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि चयन बोर्ड को परीक्षा की तिथि अति शीघ्र घोषित कर देनी चाहिए। जिससे प्रतियोगी छात्रों में उहापोह की स्थिति खत्म हो सके। इस दौरान अन्य अभ्यर्थियों ने भी अपनी बात रखी।

प्रमुख मांगे

- टीजीटी-पीजीटी 2011 के बचे हुए सभी विषयों के रिजल्ट शीघ्र घोषित हो

- साक्षात्कार में न्यूनतम एवं अधिकतम की एक सीमा तय की जाए

- 2011 के अंतिम परिणाम घोषित विषय का कालेज आवंटन अति शीघ्र किया जाए

- 2016 के नए विज्ञापन में जीव विज्ञान अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाए

- 2016 की परीक्षा तिथि अति शीघ्र घोषित की जाए

- 2010 व 2013 का समायोजन अति शीघ्र किया जाए

Posted By: Inextlive