Jamshedpur: मार्च और अप्रैल में फेस्टिवल की धूम के बीच जेनरल इलेक्शन ने पॉलिटिकल पार्टिज के साथ ही कैंडीडेट्स को भी लोगों तक पहुंचने का बेहतर मौका दिया है. पहले जहां फेस्टिवल में लीडर्स की पहुंच कम होती थी वहीं अब वे इन प्रोग्र्राम में ज्यादा दिखने लगे हैं. सरहुल व होली के बाद अब एक बार फिर से इलेक्शन कैम्पेन के बीच रामनवमी की धूम के बीच कैम्पेनिंग की तैयारी होने लगी है.

सजने लगे हैं महावीरी अखाड़े
नवरात्र स्टार्ट हो गया है और सिटी के विभिन्न अखाड़ों में भी महावीर झंडा जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। अखाड़ों की साफ-सफाई हो गई है और वहां प्रैक्टिस भी स्टार्ट होने वाले हैं। इन सबके बीच पॉलिटिकल पार्टिज भी अब रामनवमी के हिसाब से खुद को तैयार कर रही हैं, ताकि इस फेस्टिव मूड को बेहतर ढंग से भुनाया जा सके।

की जा रही है तैयारी
सिटी में 162 अखाड़े हैं, जहां से झंडा जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। सेंट्रल पीस कमिटी के रामबाबू सिंह ने बताया कि टोटल 162 में से 120 लाइसेंसी अखाड़े हैं। अन्य अखाड़ों को लाइसेंस देने की प्रक्रिया भी चल रही है।

छह घाटों पर होगा विसर्जन
इस बार नौ अप्रैल को झंडा जुलूस निकलेगा। इसके विसर्जन के लिए छह नदी घाटों का सेलेक्शन किया गया है। एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से इन नदी घाटों की साफ-सफाई भी करायी जा रही है।

12 जगहों पर होगा बासंती दुर्गा पूजा का आयोजन
सिटी में 12 जगहों पर बासंती दुर्गा पूजा यानी चैती दुर्गा पूजा और छत्तीसगढ़ी कम्यूनिटी द्वारा 13 जगहों पर ज्वार पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इन जगहों पर भी इलेक्शन कैम्पेन की दमक दिखायी पड़ेगी। यहां शामिल होकर कैंडीडेट्स वोटर्स को अपने फेवर में मोटिवेट करने के मूड में हैं।

आज होगी मीटिंग
जुलूस के दौरान किसी तरह की कोई प्रॉŽलम न हो, लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रहे, इसे लेकर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस द्वारा  तैयारी की जा रही है। पुलिस फोर्स का डेप्यूटेशन किया जा रहा है। रैफ व दूसरे पुलिस बल को भी इसमें लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही अखाड़ों व झंडा जुलूस के दौरान पानी, बिजली व अन्य प्रॉŽलम के सॉल्यूशन को लेकर फ्राइडे को तीन बजे से एक मीटिंग भी ऑर्गनाइज की गई है।
झंडा जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। सभी घाटों की साफ-सफाई करवायी जानी है। इसके लिए एक और मीटिंग होगी।
-रामबाबू सिंह, सेंट्रल पीस कमिटी

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive