परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर डटे रहे अभ्यर्थी

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए सूबे में पहली बार आयोजित हुई भर्ती परीक्षा के परिणामों को लेकर विवाद जारी है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी की आशंका के बाद कापियों की स्कैन प्रति देने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में स्कैन प्रति की मांग को लेकर अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों ने कापियों की स्कैन प्रति देने की मांग की।

रजिस्ट्रार से मिला आश्वासन

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रार से मिलकर मांगों से संबोधित ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने कहा कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से 2000 रुपए देने पर स्कैन प्रति देने की बात कही गई थी। अभ्यर्थियों ने 2000 रुपए शुल्क जमा कर दिया, लेकिन अभी तक उनको स्कैन कापियां नहीं मिलीं। इस बीच पांच सितंबर को नियुक्ति पत्र वितरित होने हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अधर में लटके हुए हैं। अभ्यर्थियों की मांग के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्रार ने शीघ्र ही स्कैन प्रतियां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद अभ्यर्थियों का प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस मौके पर अनूप सिंह, विशाल प्रताप, मो। अजमल, अनिरूद्ध समेत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive