>Ranchi : 7 सितंबर को होनेवाले चैंबर चुनाव के लिए रतन मोदी टीम और पवन बजाज की टीम अधिक से अधिक व्यवसायियों तक पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे अपनी टीम के लोगों को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। रतन मोदी की टीम ने गुरुवार को रामगढ़ के व्यवसायियों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। मीटिंग में नॉर्थ छोटानागपुर डिवीजन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक जैन सहित कई व्यवसायियों ने अपना समर्थन देने का वादा किया। इसके अलावा टीम के मेंबर्स अपर बाजार के व्यवसायियों से मिले और चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन मांगा। टीम के लोगों ने पदयात्रा कर अपर बाजार के पुस्तक पथ, रंगरेज गली सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान टीम के मेंबर्स ने झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया से भी मुलाकात की। इस पदयात्रा में रतन मोदी, पवन शर्मा, राहुल मारू, राहुल साबू, सत्येंद्र चोपड़ा, आनंद गोयल। राम बांगड, हर्ष ठक्क्र, अरुण खेमका, श्रवण जालान, दीनदयाल वर्णवाल आदि मौजूद थे।

पवन बजाज ने चुनाव पदाधिकारी को लिखा लेटर

पवन बजाज ने चुनाव अधिकारी को चुनाव आचार संहिता से संबंधित लेटर लिखा है। उन्होंने चुनाव समिति के अध्यक्ष ललित केडिया और को-चेयरमैन संजय सेठ को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने जो मांग की हैं, वो इस प्रकार हैं- चुनाव में शराब के उपयोग पर रोक लगाया जाए, मतदान में ख्ब् घंटे पहले प्रचार बंद कराया जाए, चुनाव के समय में होर्डिग की उपयोग सीमा निर्धारित की जाए, चुनाव के समय चैंबर की टीम अलग-अलग होटलों में मीटिंग करते हैं उसे रोका जाए और चैंबर भवन में मीटिंग हो, एसएमएस करके मेंबर्स को परेशान न किया जाए, चुनाव प्रचार मोबाइल और लैंडलाइन से ही किया जाए। पवन बजाज टीम की मीटिंग भी हुई। इसमें अजय साखूजा, पवन शर्मा, किशोर मंत्री, आरडी सिंह, अश्विनी राजगढि़या, दीपक अग्रवाल, नरेंद्र कुमार टिकमानी, आरएस अग्रवाल, मुकुल तनेजा, प्रमोद नारंग समेत कई लोग मौजूद थे।

Posted By: Inextlive