हापुड़ उप्र में सेना भर्ती के लिए जा रहे अभ्यर्थियों की भीड़ ने एक यात्री को लिसाड़ी गांव में चलती ट्रेन से फेंक दिया. पुलिस ने घायल को रिश्तेदारों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. पीडि़त अल्पसंख्यक समुदाय का होने के कारण कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया.


लिसाड़ी में पुलिस तैनातहापुड़ के मजिद नगर निवासी हाफिज रियाजुद्दीन मेरठ के ट्यूबवेल तिराहे ब्रह्मपुरी स्थित अपनी ससुराल आया था. रविवार को वह वापस अपने घर लौट रहा था. वह लिसाड़ी गांव के समीप स्थित नूरनगर हाल्ट से शाम करीब सवा छह बजे खुर्जा पैसेंजर में सवार हुआ. ट्रेन पहले ही हापुड में चल रही सैन्य भर्ती के लिए जा रहे अभ्यर्थियों से भरी हुई थी. सीट को लेकर रियाजुद्दीन की अभ्यर्थियों से कहासुनी हो गई. रियाजुद्दीन के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया. सीओ मनीषा सिंह का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए लिसाड़ी गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh