-परीक्षा नियामक कार्यालय में जांच टीमों की मौजूदगी के कारण नहीं मिली स्कैन प्रति

ALLAHABAD: शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी और मूल्यांकन में खामियां सामने आने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कापी के लिए कोर्ट के आदेश पर सोमवार को भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा नियामक कार्यालय पहुंचे। लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। परीक्षा नियामक कार्यालय में जांच कमेटी के मेंबर्स निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेन्द्र विक्रम सिंह और डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान वेदपति मिश्रा की मौजूदगी और नवनियुक्त सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की अनुपस्थिति के कारण अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन प्रति नहीं प्राप्त हो सकी।

नए सचिव के आने के बाद मिलेंगी

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर दिन भर भटकने के बाद अभ्यर्थियों को बताया गया कि नए सचिव के ज्वाइन करने के बाद ही कापियों की स्कैन प्रति उन्हें प्राप्त हो पायेगी। अभ्यर्थियों में इससे गुस्सा है, उनका कहना है कि दिन भर रोके रखा गया और दोपहर बाद बताया गया कि स्कैन प्रतियां नए सचिव के आने के बाद ही मिलेंगी। अभ्यर्थियों की मानें तो नए सचिव के आज रात में इलाहाबाद पहुंचकर ज्वाइन करने की उम्मीद है। ऐसे में मंगलवार को ही स्कैन प्रतियां उपलब्ध हो सकेंगी।

Posted By: Inextlive