RANCHI : लाख छुपाओ राज बुलंद रहेगी हमारी आवाज न्याय हमारा अधिकार है अभी तक नहीं मिल रहा है न्याय... कुछ इसी तरह का लिखा हुआ बैनर हाथों मे लेकर थर्सडे की शाम में रांची के रोड पर जब स्टूडेंट्स निकले तो ऐसा लगा मानो हर कोई स्नेहा को जस्टिस दिलाने को तड़प रहा हो. एक्सआईएसएस की स्टूडेंट रही स्नेहा की मौत के एक सप्ताह से ज्यादा दिन गुजर चुके हैं लेकिन अभी तक मौत पर सस्पेंस बरकरार है. स्नेहा के कॉलेज के फ्रेंड्स उनके सीनियर और सिटी के दूसरे कॉलेज के स्टूडेंट ने थर्सडे को कैंडल मार्च निकाला.


5 बजे निकला कैंडल मार्च

थर्सडे की शाम में पांच बजे एक्सआईएसएस के स्टूडेंट्स, एक्सआईएसएस के एल्यूम्नाई, सेंट जेवियर्स कॉलेज, बीआइटी-लालपुर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी-झारखंड के स्टूडेंट्स एक्सआईएसएस के पुरुलिया रोड में जुटे। शाम के पांच बजे से कैंडल मार्च शुरू हुआ, जो अलबर्ट चौक होते हुए जयपाल सिंह स्टेडियम पहुंचा। स्टेडियम पहुंच कर सभी स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेम्बर्स ने स्नेहा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।

हर ओर से मिला सपोर्ट
पुरुलिया रोड एक्सआईएसएस कैंपस से जब स्टूडेंट्स का मार्च निकला और सर्जना चौक होते हुए फिरायालाल, अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा, तो रास्ते में जितने भी लोग मिले, सभी ने स्नेहा के लिए जस्टिस की मांग की। कई लोग, जो मेन रोड में खड़े थे, कैंडल मार्च में खुद ब खुद शामिल होते चले गए। हर किसी का कहना था कि स्नेहा को जस्टिस मिलना ही चाहिए, उसकी मौत की सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर रहे एक्टिव  
स्नेहा को जस्टिस दिलाने के लिए उसके फ्रेंड्स पिछले कई दिनों से जुड़े हुए हैं। इसके लिए फेसबुक पर जस्टिस फोर स्नेहा का पेज बनाया गया है, जहां स्नेहा से जुड़े हर स्टेटस को अपडेट किया जा रहा है। स्नेहा के पेज पर  5291 लोगों ने पेज को लाइक किया है और  4947 लोगों ने इस बारे में टॉक किया है। स्नेहा के फेसबुक पेज पर बहुत दूर दूर के लोगों ने लाइक किया है।

Posted By: Inextlive